तीन संदिग्ध लोग दीवार फांदकर उनके घर आए और रोटी मांगने लगे.
Pathankot News: पठानकोट के फंगतौली गांव में बीती रात एक बार फिर संदिग्ध लोगों की हलचल सामने आई है। गांव निवासी बलराम सिंह के मुताबिक रात करीब ढाई बजे तीन संदिग्ध लोग दीवार फांदकर उनके घर आए और रोटी मांगने लगे, लेकिन उन्होंने न तो दरवाजा खोला और न ही उनकी आवाज सुनी।
बलराम सिंह ने बताया कि तीनों संदिग्धों के पास बड़े बैग थे और उन्होंने काले कपड़े पहने हुए थे. उन्होंने चिल्लाकर कहा, उठो, हम भूखे हैं, हमें रोटी दो। उन्होंने तीन-चार बार बात की लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया.
जिसके बाद बलराम की पत्नी ने पुलिस बुलाने को कहा. स्टोर पर जाकर पुलिस को कॉल करने की कोशिश की लेकिन नेटवर्क न होने के कारण कॉल नहीं हो सकी। वे पर्दे के पीछे चुपचाप उनकी गतिविधियों को देखते रहे। इसी बीच ऊपर से गुजर रहे हेलीकॉप्टर की आवाज सुनकर संदिग्ध कभी सीढ़ियों से नीचे आते तो कभी ऊपर। वे सुबह करीब 4.30 बजे तक वहीं रुके रहे.
पुलिस और सेना चला रहे सर्च ऑपरेश
परिवार की ओर से जानकारी दिए जाने के बाद पुलिस इस मामले में सक्रिय हो गई है . इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पुलिस लगातार उनकी तलाश कर रही है. पुलिस और सेना की ओर से लगातार सर्च ऑपरेशन भी चलाया जा रहा है.
(For more news apart from Pathankot News: Suspects seen in Pathankot news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)