फिलहाल इस मामले को लेकर ईडी की टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई,
लुधियाना- पंजाब कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु के घर पर ईडी की छापेमारी जारी है. ईडी की टीम सुबह लुधियाना में कोचर मार्केट के पास आशु के घर पहुंची. इसके अलावा खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के कई अधिकारियों के घरों पर भी छापेमारी की गई. इस बीच ईडी ने छापेमारी के दौरान करीब 5 करोड़ रुपये कैश बरामद किया है.
फिलहाल इस मामले को लेकर ईडी की टीम की ओर से कोई जानकारी नहीं दी गई, जबकि पूर्व मंत्री आशु के घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. बता दें कि भारत भूषण आशु कांग्रेस सरकार में खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री थे। उस दौरान पूर्व मंत्री पर अनाज परिवहन समेत कई अन्य घोटाले करने का आरोप लगा था.