बता दें कि इस दौरान पंजाब में अगले तीन दिन तक लोगों को सुबह-शाम घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है।
Punjab Weather Update News In Hindi: उत्तर भारत में सर्दी के बढ़ते प्रकोप के बीच भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) ने उत्तरी क्षेत्र में कोहरे का पूर्वानुमान जारी किया है, जबकि दक्षिणी और तटीय क्षेत्रों में भारी बारिश और आंधी-तूफान की संभावना है। पूर्वानुमान के अनुसार, 28 और 30 नवंबर की सुबह पंजाब के अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा देखने को मिला।
बता दें कि इस दौरान पंजाब में अगले तीन दिन तक लोगों को सुबह-शाम घने कोहरे का सामना करना पड़ सकता है। वहीं इस दौरान 29 नवंबर तक घने कोहरे को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही येलो अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं इस दौरान प्रदेश में बारिश को लेकर कोई संभावना नहीं है।
गौर हो कि बीते दिनों पंजाब के कई इलाकों में हल्कि बारिश हुई थी लेकिन उसके बाद प्रदेश में बारिश का इंतजार है। जिससे प्रदूषण तो कम होगा ही। वहीं किसानों को भी इस दौरान राहत मिलेगी। लेकिन इस दौरान प्रदेश में बारिश न होने की वजह से लोगों को जहां सर्दी से दो चार होना पड़ रहे है, वही किसान भी परेशान नजर आ रहे है।
(For more news apart from Dense fog in different areas of Punjab, no chance of rain news in Hindi, stay tuned to Spokesman hindi)