ये तीनों लोग विदेश में रहने वाले एक गैंगस्टर के इशारे पर काम करते थे.
Mohali police arrested three gangsters News In Hindi: मोहाली पुलिस की स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल (एसएसओसी) ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों लोग विदेश में रहने वाले एक गैंगस्टर के इशारे पर काम करते थे. आरोपी पवित्र-हुसनदीप गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान लवजीत, गुरसेवक और बहादुर खान के रूप में हुई है। पुलिस ने तीनों के कब्जे से एक पिस्टल, 15 जिंदा कारतूस और एक फॉर्च्यूनर कार बरामद की है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए तीनों आरोपी विदेश में बैठे गैंगस्टर पवित्र के कहने पर मोहाली में रेकी कर रहे थे. वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था लेकिन वारदात को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अब इन तीनों लोगों से पूछताछ कर रही है. इसकी पुष्टि पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने सोशल मीडिया पर की है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
In a major breakthrough, SSOC #Mohali has effectively dismantled the criminal network led by USA-based Pavittar Chaura & Husandeep Singh of Chaura Madhre gang, by arresting their three key operatives: Lovejit Khakh, Gursewak Bamb & Bahadur Khan - along with seizure of one pistol,… pic.twitter.com/017GKzp62q
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) March 29, 2024
PM Modi ने बिल गेट्स के साथ की खास बातचीत, गिनाया भारत में टेक्नोलॉजी का कमाल
पुलिस जांच में पता चला कि ये तीनों लोग अपनी पहचान छिपाकर मोहाली में रह रहे थे। उसका पहचान पत्र फर्जी था। उसने अपने असली रूप के बारे में किसी को नहीं बताया। लेकिन पुलिस को खुफिया जानकारी मिली कि ये तीनों छुपे हुए हैं, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई की. पुलिस ने इनके पास से फर्जी पहचान पत्र भी बरामद किया है. पुलिस अब इन लोगों की पहचान कर रही है.
(For more news apart from Mohali police arrested three gangsters, weapons also recovered news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)