हंस राज हंस ने 'आप' में शामिल होने की खबरों से इनकार कर दिया है।
Hans Raj Hans News in hindi: लोकसभा चुनाव के दौरान राजनीतिक पार्टियों में बड़े बदलाव हो रहे हैं। पंजाब में जहां राजनीति खेला जारी है। वही कई नेता अपनी पार्टी छोड़कर दूसरे दलों में शामिल हो रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर खबर वायरल हो रही है कि बीजेपी नेता हंस राज हंस जल्द ही बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि बाद में हंस राज हंस ने 'आप' में शामिल होने की खबरों से इनकार कर दिया।
बता दें कि बीते दिनों आप पार्टी के नेताओं ने अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामा था। जिसके बाद से ही इस तरह की खबरें लगातार सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रही थी। वहीं इस दौरान इस खबर की पुष्टी के लिए जब रोज़ाना स्पोक्समैन के सहयोगी ने बीजेपी नेता हंस राज हंस से बात की तो उन्होंने इसको लेकर बड़ी बात कही, वहीं उन्होंने कहा की वे भाजपा छोड़ कर कही भी नहीं जा रहे हैं।
(For more news apart from Punjab news, Hans Raj Hans denies reports of joining AAP news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)