कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसे ही भारत गठबंधन की सरकार बनेगी, हम किसानों के कर्ज माफ कर देंगे।
Rahul Gandhi In Punjab News In Hindi: पंजाब में 1 जून को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर जहां सभी पार्टियां लोगों के बीच पहुंच कर लोगों से उनकी पार्टी को वोट देने की अपील कर रहे है। ऐसे में पंजाब में कांग्रेस लगातार लोगों के बीच पहुंच कर लोगों से संवाद कर रही हैं।
वहीं आज राहुल गांधी पंजाब पहुंचे जहां उन्होंने कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करने के साथ ही लोगों से कांग्रेस को वोट देने की अपील की।
इतना ही लुधियाना में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, "जैसे ही भारत गठबंधन की सरकार बनेगी, हम किसानों के कर्ज माफ कर देंगे, जैसे उन्होंने करोड़पतियों के कर्ज माफ किए हैं।
हम सिर्फ एक बार किसानों के कर्ज माफ नहीं करेंगे, हम इसके लिए एक आयोग बनाएंगे और इसे 'किसान कर्ज माफी आयोग' कहेंगे। हम जितनी बार किसान की आवश्यकता होगी उतनी बार कृषि ऋण माफ करेंगे... हम सरकार बनाने के बाद किसानों को कानूनी एमएसपी की गारंटी देंगे।"
#WATCH | Punjab: Addressing a public rally in Ludhiana, Congress leader Rahul Gandhi says, "As soon as the INDIA alliance government is formed, we will waive the loans of farmers, just like they (BJP) have waived the loans of millionaires. We will not just waive farmer loans just… pic.twitter.com/GdBQrM0QXI
— ANI (@ANI) May 29, 2024
खैर इन वादों का क्या कांग्रेस को होने वाले चुनावों में कितना फायदा होगा ये तो आने वाला वक्त बताएगा।
(For more news apart from Rahul Gandhi made a big promise to farmers of Punjab News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)