पुलिस ने पाकिस्तानी झंडे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
तरनतारन- जिले के गांव शाहबाजपुर में पाकिस्तानी झंडा मिलने से सनसनी फैल गई, जिसके बाद पुलिस और विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने जांच शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक, सोमवार सुबह शाहबाजपुर गांव में एक रिसॉर्ट के पास जमीन पर अलग-अलग रंगों के गुब्बारों के साथ एक पाकिस्तानी झंडा पड़ा मिला। लोगों ने इसकी सूचना सदर थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पाकिस्तानी झंडे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
झंडे पर अंग्रेजी भाषा में पीटीआई यह लिखा है, जो पाकिस्तान नेता इमरान खान की पार्टी (पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ) का बताया जा रहा है। इस झंडे के दोनों तरफ करीब 2 दर्जन गुब्बारे लगे हुए हैं, जिनके जरिए यह झंडा पाकिस्तान से भारत पहुंचा होगा, लेकिन पुलिस इसकी जांच कर रही है।