डूबने के करीब 14 घंटे बाद गोताखोरों ने मृतक का शव बरामद कर लिया।
लुधियाना: देर रात गणपति विसर्जन के दौरान सिधवां नहर में डूबने से एक युवक की मौत हो गई. रात के अंधेरे और वहां लगे म्यूजिक सिस्टम के कारण युवक के डूबने का पता नहीं चल सका। जब काफी देर तक परिजनों ने उसे नहीं देखा तो गोताखोरों ने उसकी तलाश शुरू की।
डूबने के करीब 14 घंटे बाद गोताखोरों ने मृतक का शव बरामद कर लिया। मृतक की पहचान छोटी जावड़ी निवासी वीर बख्श के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
मृतक के परिजनों ने बताया कि वीर बख्श बुधवार की रात गणपति विसर्जन करने सिधवां नहर पर गये थे. गणपति विसर्जन के बाद वे नहर के पानी में नहाने लगे। नहाते समय उसने एक डुबकी पानी में लगाई और दूसरी डुबकी लगाते समय अचानक डूब गया। दुगरी थाने के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शव गुरुवार दोपहर नहर से बरामद किया गया.