पंजाब में वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल का Exclusive Interview, कहा- आज हम देश बचाने के लिए जेल जा रहे हैं

खबरे |

खबरे |

पंजाब में वोटिंग से पहले अरविंद केजरीवाल का Exclusive Interview, कहा- आज हम देश बचाने के लिए जेल जा रहे हैं
Published : May 30, 2024, 11:11 am IST
Updated : May 30, 2024, 11:12 am IST
SHARE ARTICLE
Exclusive interview of Arvind Kejriwal
Exclusive interview of Arvind Kejriwal

अमित शाह जी पंजाबी बहुत बड़े दिल वाले हैं, आप प्यार से मांगते तो पंजाबी आपको एक-आध सीट दे देते: केजरीवाल

- केजरीवाल ने कहा, भले ही वे मुझे पूरी जिंदगी जेल में रखें, लेकिन वे मुझे तोड़ नहीं सकते, वे मुझे झुका नहीं सकते

-मोदी को जनता से कटा हुआ नेता बताते हुए कहा, 'मोदी खुद को भगवान का अवतार बता रहे हैं, विपक्ष के अपमान के नाम पर वोट मांग रहे हैं.'

-'लोकतंत्र बचाने के लिए कांग्रेस से हाथ मिलाया'

-देश का गृह मंत्री आके खुलेआम धमकी देके जा रहा है कि 4 जून के बाद मैं पंजाब के 3 करोड़ लोगों ने डजो सरकार चुनी है उसे गिरा देंगे.

-अमित शाह जी पंजाबी बहुत बड़े दिल वाले हैं, आप प्यार से मांगते तो पंजाबी आपको एक-आध सीट दे देते: केजरीवाल

चंडीगढ़: देश में मौसमी गर्मी के साथ-साथ सियासी गर्मी भी चरम पर है. लोक सभा के चुनाव प्रचार के आखिरी दिन चल रहे हैं. लेकिन इस गरम माहौल में भी कुछ बहुत शांत लोग हैं जो जेल से आए हैं लेकिन उनकी शांति एक अलग ही संदेश देती है. ऐसे ही एक इंसान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से 'रोजाना स्पोक्समैन' की मैनेजिंग एडिटर निम्रत कौर ने खास बातचीत की जो चुनाव प्रचार के लिए पंजाब आए  हैं.

सवाल: केजरीवाल, आप बहुत मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं, आप जेल से होकर आए है. तो पहला सवाल यह है कि How’s the Josh

अरविंद केजरीवाल:  ऊपर वाला है, वह सब कुछ करता है. जब मैं जेल में था, तब मैं देश का राजनीतिक इतिहास पढ़ रहा था और उसमें मैंने देखा कि कैसे भगत सिंह, जवाहरलाल नेहरू, गांधीजी अशफाक-उल्लाह खान, चंद्र शेखर, सुभाष चंद्र बोस जैसे स्वतंत्रता सेनानी कितने-कितने दिनों तक जेल में रहे देश को आजाद कराने के लिए.

आज हम किस लिए लड़ रहे हैं? हम देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. मनीष सिसोदिया डेढ़ साल से जेल में हैं इसलिए नहीं कि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. वो इसलिए क्योंकि उन्होंने देश में अच्छे स्कूल बनवाए हैं. मोदी जी स्कूल नहीं बना सकते. इसलिए मनीष सिसोदिया को जेल में डाल दिया गया. सतेंद्र जैन इसलिए जेल में इस लिए नहीं हैं क्योंकि उन्होंने भ्रष्टाचार किया है. वह जेल इसलिए है क्योंकि उन्होंने मोहल्ला क्लीनिक बनाए, शानदार अस्पताल बनाए और सभी को मुफ्त इलाज मुहैया कराया। 

औज मैं इसलिए जेल में इसलिए नहीं हूं कि मैंने कोई भ्रष्टाचार किया. मैंने लोगों के लिए बिजली मुफ्त कर दी. पानी की उत्तम व्यवस्था की। शानदार सड़कें बनाई. हमें हमारे अच्छे कामो के कारण हमें  जेल में डाला।' आज जो देश का मौहौल, इतनी तानाशाही का  माहौल हो गया है,  गुंडागर्दी का ऐसा माहौल हो गया है इन लोगों के टाइम में.  आज हम देश को बचाने के लिए जेल में जा रहे हैं.  वो लोग देश को आजाद कराने के लिए जेल गए थे, हम देश को बचाने के लिए जेल जा रहे हैं.  जब में जंल में था मुझे गर्व था कि मैं देश को बचाने के लिए जेल में हूं.'  2 जून को मुझे वापस जेल जाना है. ये मुझे जीवन भर जेल में रख ले, लेकिन कजरीवाल तोड़ नहीं सकते, वे मुझे झुका नहीं सकते। मुझे खुशी होगी कि मेरे खून का एक-एक कतरा देश के काम आएगा.

सवाल: जैसे आप जेल में चले गए और अमित शाह जी पंजाब आकर कह के गए हैं कि 4 जून के बाद पंजाब सरकार गिर जाएगी. तो क्या पार्टी इस ख़तरे  को संभाल पाएगी? 

केजरीवाल: आप एक बात बताओ, देश का गृह मंत्री आके खुलेआम धमकी दे के जा रहे हैं कि 4 जून के बाद में पंजाब के तीन करोड़ लोगों ने जो सरकार चुनी है उसे गिरा देंगे। मुख्यमंत्री को हटा देंगे.  इस देश में आपने ऐसी तानाशाही देखी थी? कोई छोटी सरकार नहीं है हमारी, हमारे पास 117 में से 92 विधायक हैं. तो क्या प्लान है इनका? तोड़ेंगे, धमकाएंगे,  ईडी भेजेंगे . पंजाबी विधायकों के खिलाफ सीबीआई भेजी जाएगी. को भेजेंगे, पैसे से खरीदेंगे या राष्ट्रपति शासन लगा देंगे।

 वे क्या करेंगे? मैं अमित शाह जी को कहना चाहता हूं कि पंजाबी बहुत बड़े दिल वाले हैं, आप प्यार से मांगते तो पंजाबी आपको एक-आध सीट दे देते. ये जो आप धमकी देकर जे रहे हो न,आपने पंजाबियत को धमकी दी है । पंजाब के 3 करोड़ लोगो को. यह मत सोचना कि अब पंजाबी चुप बैठ जाएंगे. 

दूसरी बात, इनको सबसे ज्यादा डर इस बात से लग रहा है कि ये जो हम बिजली फ्री कर देते है. इसे ये लोग रोकना चाहते हैं. जैसे हमने दिल्ली और पंजाब में  बिजली फ्री किया है। इसे ये लेग रोकना चाहते हैं. इसलिए मैं पंजाब के लोगों को आगाह कर देना चाहता हूं कि अगर आपने कमल का बटन दबाया तो आपकी मुफ्त बिजली बंद कर दी जाएगी। 

सवाल: आपने कहा आरक्षण ख़त्म कर दिया जाएगा, आप ऐसा क्यों कह हैं?

केजरीवाल: ये कह रहे हैं कि हमें 400 से ज्यादा सीटें चाहिए. सरकार तो 300 सीट से भी चल जाती है. आपको 400 की आवश्यकता क्यों है?  तो इन्होंने कहा कि मोदी जी कुछ बड़ा करना चाहते हैं . हमें अंदर से पता चला कि वे आरक्षण खत्म करना चाहते हैं. शुरू से  भाजपा (भारती जनता पार्टी), आरएसएस  (नेशनल यूनियन ऑफ वालंटियर्स) आरक्षण के खिलाफ रहे हैं। 

सवाल: :क्या आपको लगता है कि लोग 400 पार जाएंगे या नहीं? 

केजरीवाल: मैं पूरे देश में घूम रहा हूं. ज्यादातर लोग महंगाई और बेरोजगारी से परेशान हैं. लोगों का आवास खर्च तक नहीं चल रहा है. ये लोग उम्मीद करते है कि हमारे प्रधानमंत्री महंगाई और बेरोजगारी का समाधान करेंगे. हमारी समस्या दूर करेंगे. लोग जब टी.वी खोलते है तो प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि 'इंडिया' गठबंधन को वोट दोगे तो तुम्हारी भैंस छीन के ले जाएंगे. इंडिया' गठबंधन को वोट दिया तो ये आपका मंगलसूत्र छीन लेंगे।' मुंबई जाकर वाले शरद पवार भटकती आत्मा बोलते हैं. उद्धव ठाकरे अपनी पिताजी की   नकली संतान है. 

लोग उन्हें यह सोचकर देखते हैं कि वे बताएंगे पेट्रोल सस्ता कर देंगे, डीजल सस्ता कर देंगे, दूध सस्ता कर देंगे, खाने-पीने का सामान सस्ता कर देंगे,  मुझे वोट दो में तुम्हारे बच्चों का एजुकेशन सस्ता कर दुंगा. लेकिन वे ऐसा कुछ कह ही नहीं रहे वे सिर्फ विरोधियों के अपमान के नाम पर वोट मांग रहे हैं. वे जनता से पूरी तरह कट गए हैं. उन्हें समझ नहीं आ रहा कि देश में क्या चल रहा है. लोगों के घर नहीं चल रहे हैं.  लोग  परेशान है.

और इनका अहंकार इतना बढ़ गया है कि पिछले 10-15 दिनों में उन्होंने जो भी इंटरव्यू दिए हैं, उनमें वे खुद को 'भगवान का अवतार' बता रहे हैं . वे कह रहे है कि मैं अपनी मां के कोख से पैदा नहीं हुआ मैं प्रकट हुआ हूं. ये अपने आप  को भगवान समधने लग गए हैं और  जनता को उन्हें कीड़े-मकौड़े समझने लगे हैं. जनता इतनी नाराज है कि 400 तो क्या उन्हें 200 सीटें नहीं मिलेंगी. जनका 
 अहंकार बर्दाश्त नहीं करती. राजनीति हाथ जोड़ के और गले लगा कर की जाती है.

सवाल: पंजाब में आपको लोगों से किस तरह की प्रतिक्रिया मिली? 

केजरीवाल: पंजाब के लोगों ने ऐसी सरकार कभी नहीं देखी जैसी अभी है. मैं यह नहीं कहूंगा कि सब ठीक हो गया. लेकिन सरकार सही दिशा में चलने लगी है. पहले की सरकारों में इतना भ्रष्टाचार था वे जनता के लिए कुछ नहीं करते थे। अब लोगों की बिजली फ्री हो गयी. जब मैं लोगों से पूछता हूं कि उन्हें मोहल्ला क्लिनिक में मुफ्त इलाज मिल रहा है तो वे कहते हैं कि मिल रहा है. फिर मैं पूछता हूं कि क्या स्कूल अच्छे चल रहे हैं, तो वे कहते हैं हां अच्छे चल रहे हैं। तो अच्छा काम होना चालू हो गया है. अब जनता ने मन बना लिया है कि केंद्र सरकार के रहते हम कमजोर हो जाते है क्योंकि केंद्र ने हमारा 9 हजार करोड़ रुपया रोक लिया, तो जनता ने मन बना लिया है कि सभी 13 सीटें आप को देना जरूरी है। 

सवाल: आपने पंजाब विधानसभा चुनाव से पहले एक योजना बनाई थी पंजाब के लिए.  आपको क्या लगता है कि काम कब तक पूरा हो पाएगा.

केजरीवाल: पांच साल में हो जाएगा. पांच साल लिए हैं जनता से. काफी कामं कर रहे हैं काफी कठिनाइयां भी आ रही है.  लेकिन एक बार काम स्पीड पकड़ लेगी तो  यह होना शुरू हो जाता है. 

सवाल: कांग्रेस के साथ आपकी जो 'अरेंज मैरिज' हुई है वो धीरे-धीरे प्यार में बदल जाएगी या टूट जाएगी?

केजरीवाल: (हंसते हुए) देखिए, यहां कोई शादी नहीं है, कोई प्यार नहीं है, कोई अरेंज मैरिज नहीं है. इस समय देश को उनकी (भाजपा) तानाशाही और गुंडागर्दी से बचाना जरूरी था। संविधान को बचाना जरूरी था. उसके लिए हमने कई पार्टियां इकट्ठी की हैं.' अगर हम अभी साथ नहीं होते तो आने वाला भविष्य, आने वाली पीढ़ी हमें माफ नहीं करती कि जब देश को जरूरत थी तब आप आपस में लड़ रहे थे? 

सवाल:  आखिरी सवाल. पंजाब के बारे में आपकी भविष्यवाणी क्या है?

केजरीवाल: मुझे लगता है कि हमें पंजाब में सारी सीटें मिलेंगी. जनता ने अपना मन बना लिया है और मैं भी जनता से अपील करना चाहूंगा कि अगर आप 13 की 13 सीटें दोगे तो भगवंत मान के पास 13 हाथ होंगे जो केंद्र सरकार से आपके हक की लड़ाई लड़ेंगे।  दूसरी पार्टी को देंगे तो वे हमसे लड़ेंगे।' इसलिए अगर सरकार अच्छे से चलानी है तो हमारे सभी 13 सांसद होंगे तो मिलकर पंजाब को हक दिलाएंगे। 


 

Tags: punjab news

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'एक प्रवासी पंजाबी को मारकर भाग जाता है और हम... जब तक गिरफ़्तारी न हो जाए तब कर...

16 Nov 2024 1:53 PM

Indira Gandhi की ह*त्या करने वाले Bhai Beant Singh के गांव में 1984 में क्या थे हालात? प्रत्यक्षदर्शियों की सुनिए...

16 Nov 2024 1:49 PM

ਆਜ਼ਾਦੀ ਦਿਵਾਉਣ ਪਿੱਛੇ ਸਭ ਤੋਂ ਵੱਡਾ ਯੋਗਦਾਨ Kartar Singh Sarabha ਦਾ, ਕਿਵੇਂ ਕਰਤਾਰ ਸਿੰਘ ਸਰਾਭਾ

16 Nov 2024 1:45 PM

ਕੈਨੇਡਾ ਜਾਣਾ ਹੋਰ ਹੋਇਆ ਸੌਖਾ, ਵਿਨੇ ਹੈਰੀ ਦਾ ਨਵਾਂ ਧਮਾਕਾ, ਸਿਰਫ਼ 65 ਹਜ਼ਾਰ 'ਚ ਜਾਓ Canada

15 Nov 2024 3:59 PM

Amrita Warring ਨੇ Dimpy Dhillon ਨੂੰ ਕਰਤਾ ਨਵਾਂ Challenge BJP ਨੂੰ ਲੈ ਕੇ ਵੀ ਕਰਤੀ ਨਵੀਂ ਭਵਿੱਖਬਾਣੀ

15 Nov 2024 3:55 PM

Badal Family ਨੇ ਕੀਤਾ Akali Dal ਦਾ ਨੁਕਸਾਨ, ਫੈਡਰੇਸ਼ਨ ਨੂੰ ਇਹਨਾਂ ਖਤਮ ਕਰਿਆ’ Sarabjit Singh Sohal

15 Nov 2024 3:45 PM