![photo photo](/cover/prev/dmvh7vjiparlp77v6ia1dt75o4-20230930095331.Medi.jpeg)
मृतक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है.
चंड़ीगढ़: पंजाब में हालात बदतर होते जा रहे हैं. छोटी-छोटी बातों पर लोग एक-दूसरे को मार रहे हैं। ऐसी ही एक खबर जिला श्री मुक्तसर साहिब के गांव रोड़ांवाली से सामने आई है.
यहां आपसी रंजिश के चलते एक युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान आकाशदीप सिंह के रूप में हुई है. हत्या के मुकदमे में दो सौतेले भाइयों को नामजद किया गया है।