![Punjabi Youth Death in Canada and United States News in hindi Punjabi Youth Death in Canada and United States News in hindi](/cover/prev/jbv6rt305kqtf0ru2k9p75d6c2-20231130125743.Medi.jpeg)
अधिकतर मौतें दिल के दौरे के कारण होती हैं।
Punjabi Youth Death in Canada & US: पंजाबियों में पंजाब छोड़कर विदेशों में जाने की प्रवृत्ति पहले से कहीं अधिक बढ़ गई है और हर कोई हवाई जहाज में बैठकर विदेशों के लिए उड़ान भर रहा है, लेकिन विदेशों में पंजाबी युवाओं की मौतें इस समय गंभीर चिंता का विषय बनी हुई हैं। आए दिन विदेशों से पंजाबी युवाओं की मौत की खबरें आ रही हैं। यह और भी दुखद है कि इनमें से अधिकतर मौतें दिल के दौरे के कारण होती हैं।
इसी बीच पिछले साल शादी करके कनाडा गए कपूरथला के एक युवक की मौत की खबर सामने आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना सदर के अंतर्गत आने वाले गांव थिगली के सरपंच कुलवंत राय भल्ला के युवा बेटे और पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव नंबरदार लाभ चंद के भतीजे सुखदेव शर्मा उर्फ सुक्खा थिगली (28 वर्ष) की कनाडा में अचानक मृत्यु हो गई। परिजनों ने बताया कि सुखदेव की शादी पिछले साल सितंबर में हुई थी, अब वह अपनी पत्नी के साथ कनाडा में रह रहा था.
अमेरिका में भी एक पंजाबी की सड़क हादसे में मौत
इसके अलावा अमेरिका में भी एक पंजाबी युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक मनी सरन भारती किसान यूनियन एकता सिधुपुर के जिला मुक्तसर के गांव एकता गंधार के अध्यक्ष परगट सिंह सरन गंधार का बेटा था।
बता दें कि विदेश में मौतों की बढ़ती संख्या के कारण माता-पिता काफी परेशान हैं और दुखी हैं क्योंकि उनमें से कईयों के बेटें देश को छोड़कर अकेले विदेश चले गए हैं. हालात ऐसे हैं कि कई माता-पिता को अपने बेटों के शव विदेशों से लाने में दिक्कत हो रही है।