पुलिस और बी.एस.एफ. की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान धान के खेतों में गिरे एक ड्रोन को बरामद कर लिया गया है.
Chandigarh: पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. भारतीय क्षेत्र में लगातार ड्रोन भेज रहा है. ऐसा ही एक और मामला पंजाब के तरनतारन से सामने आया है. खेमकरण कस्बे के बाहरी इलाके में पुलिस और बी.एस.एफ. की टीम ने संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान धान के खेतों में गिरे एक ड्रोन को बरामद कर लिया गया है. इस ड्रोन में बंधे तीन पैकेट भी मिले है जिनमें करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन बरामद हुई है.
डीएसपी इंदर सिंह ने बताया कि बीती रात सीमा चौकी कलश के पास पाकिस्तानी ड्रोन की हरकत हुई। इसके बाद खोजबीन की जाने लगी और सुबह हमें यह ड्रोन मिली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात 10 बजे जिला अंतर्गत भारत-पाकिस्तान सीमा पर पिलर संख्या 153/2 से पाकिस्तानी ड्रोन के भारतीय क्षेत्र में घुसने की आवाज सुनाई दी, जिसके बाद 103 बॉर्डर पर तैनात बीएसएफ.बटालियन एक्शन में आ गई. बीएसएफ द्वारा इलाके को सील कर दिए गए तलाशी अभियान के दौरान खेमकरण निवासी बोहर सिंह पुत्र पाला सिंह के खेत से ड्रोन बरामद किया गया। इसके साथ ही करीब साढ़े तीन किलो हेरोइन भी बरामद की गई है.