मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने देर रात शव को कुएं से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
भदोही (उप्र): उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक नवविवाहिता ने अपनी सास से हुए विवाद के बाद कथित तौर पर कुएं में कूद कर आत्महत्या कर ली। पुलिस क्षेत्राधिकारी उमेश्वर प्रभात सिंह ने सोमवार को बताया कि औराई थाना क्षेत्र के खमरिया इलाके में रहने वाली नवविवाहिता संतोषी देवी (18) रविवार देर शाम अपनी सास संतरा देवी से हुए झगड़े के बाद घर में ही बने कुएं में कूद गई। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने देर रात शव को कुएं से बाहर निकाला और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
रविवार देर शाम को सास-बहू में विवाद इस कदर बढ़ा कि संतोषी देवी ने घर में ही बने कुएं में छलांग लगा दी। सिंह ने बताया कि इस संबंध में मृतका की माँ सिंगोरा देवी ने सोमवार को संतोष यादव और उसकी माँ संतरा देवी के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच की जा रही है।