पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
नोएडा : एक अज्ञात व्यक्ति ने शुक्रवार को यहां मेट्रो ट्रेन के आगे कूद कर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना यहां सेक्टर 52 स्टेशन पर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ब्लू लाइन मेट्रो सेवा के कॉरीडोर पर हुई। अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना की सूचना सुबह मिली, जिसके बाद स्थानीय सेक्टर 49 थाने के अधिकारी मौके पर पहुंचे।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतक की उम्र करीब 35 साल लग रही है। उसकी पहचान का पता लगाने के प्रयास किए जा रहे हैं।’ पुलिस ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।