हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने भी सूचना मिलने के बाद मामले का संज्ञान लिया है।
Uttar Pradesh News In Hindi: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक अनियंत्रित ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी, जिसमें महिलाओं सहित कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और 13 से अधिक घायल हो गए। वैन हाथरस के कुमरई गांव से एटा के नगला इमलिया गांव आ रही थी। हादसा कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सलेमपुर के पास हुआ।
हाथरस के जिलाधिकारी आशीष कुमार ने भी सूचना मिलने के बाद मामले का संज्ञान लिया है। घटना की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया, "चंदपा गांव के पास पिकअप और कूरियर टैंकर में टक्कर हो गई। इस हादसे में अब तक सात लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन महिलाएं, तीन पुरुष और एक बच्चा शामिल है। वहीं, घायलों में छह लोगों को रेफर कर दिया गया है, जबकि सात लोगों का यहां जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।"
जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाइवे पर सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) December 10, 2024
मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।
जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्यों को तेजी से संचालित करने एवं घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के…
हादसे के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी दुख जताया है। सीएम योगी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है, "जनपद हाथरस में मथुरा-कासगंज हाईवे पर हुए सड़क हादसे में लोगों की मृत्यु अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं। जिला प्रशासन के अधिकारियों को राहत कार्य तेजी से चलाने तथा घायलों को तत्काल समुचित उपचार हेतु अस्पताल पहुंचाने के निर्देश दिए गए हैं। मैं प्रभु श्री राम से प्रार्थना करता हूं कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान दें तथा घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।"
(For more news apart from Seven people died in van-truck collision in Hathras, Uttar Pradesh News in Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)