तबादले के बाद भी अफसर नहीं छोड़ रहे सरकारी बंगला; नोएडा प्राधिकरण ने भेजा नोटिस, दी चेतावनी

खबरे |

खबरे |

तबादले के बाद भी अफसर नहीं छोड़ रहे सरकारी बंगला; नोएडा प्राधिकरण ने भेजा नोटिस, दी चेतावनी
Published : Aug 11, 2023, 1:01 pm IST
Updated : Aug 11, 2023, 1:01 pm IST
SHARE ARTICLE
 Noida Authority
Noida Authority

नोटिस में चेतावनी दी है कि अगर बंगला खाली नहीं करते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा (उप्र): नोएडा प्राधिकरण ने तबादला होने और सेवानिवृत्त होने के बावजूद सरकारी मकान खाली नहीं करने को लेकर 4 IAS और 2 IPS अफसरों को नोटिस भेजा है। नोटिस में चेतावनी दी है कि अगर बंगला खाली नहीं करते हैं, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

नोएडा प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि अधिकारियों से कहा गया है कि वे प्राधिकरण द्वारा आवंटित मकान को सात दिन के अंदर खाली कर दें। जिसकी मियाद इसी शुक्रवार को खत्म हो रही है।

पत्र में कहा गया है कि उक्त अधिकारियों का तबादला कई वर्ष पहले दूसरे जिले में हो चुका है, लेकिन उन्होंने स्टाफ क्वार्टर खाली नहीं किया है। ऐसे में जिले में स्थान्तरित होकर आए नए अधिकारियों को मकान आवंटित करने में मुश्किल हो रही है। नोटिस में प्राधिकरण द्वारा अपील की गई है कि एक सप्ताह के अंदर अधिकारी मकान खाली करें और वर्तमान समय तक का बिजली बिल भी भुगतान करें। साथ ही मकान का कब्जा वापस करते हुए प्राधिकरण को सूचित करने की बात कही गई है।

मानवेंद्र सिंह ने बताया कि जिले से बाहर तबादला हो चुके छह अधिकारियों और एक सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी के नाम आवंटित भवनों को सात दिन में खाली करने का नोटिस दिया गया है।

ये रहे उन IAS- IPS अफसरों के नाम

1. IAS आराधना शुक्ला - IAS आराधना शुक्ला जो नोएडा प्राधिकरण में अगस्त 2015 से जून 2018 तक तैनात रहीं। 

2. IAS मोनिका गर्ग- ये अगस्त 2016 से मार्च 2017 तक नोएडा प्राधिकरण में रहीं। 

3. IAS राजेश - IAS राजेश प्रकाश भी हैं। ये अक्टूबर 2014 में नोएडा प्राधिकरण आए और जुलाई 2016 में इनका ट्रांसफर कर दिया गया।

4. IAS अनुराग श्रीवास्तव - IAS अनुराग श्रीवास्तव दिसंबर 2017 से जनवरी 2020 तक नोएडा में रहे।

1. IPS अभिषेक वर्मा- IPS अभिषेक वर्मा नोएडा में तैनात रहे और 15 जनवरी 2023 को उनका तबादला हो गया।

2. IPS लव कुमार- IPS लव कुमार का दिल्ली में ट्रांसफर जनवरी 2023 में हुआ।

Location: India, Uttar Pradesh, Noida

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM