सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित व्यक्ति की हालत देख पुलिस भी दंग रह गई।
बिजनौर : उत्तर प्रदेश के बिजनौर शहर से एक बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। इस घटना के बारे में जानकर शायद आपको यकीन न हो लेकिन, यह हुआ है। दरहसल यहां एक पत्नी ने अपने पति को बड़ी ही बेरहमी से पीटा है, पत्नी ने पति को कईं दिनों तक जंजीरों से बांध कर घर में कैद रखा, उसे ना ही खाने-पीने को कुछ दिया। वह तीन दिनों तक भूखा-प्यासा ही रहा। आप सोच रहे होंगे कि एक पत्नी अपने पति के साथ ऐसा क्यों कर सकती है लेकिन यह सच है। और महिला की करतूत का यह मामला सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।
मंगलवार को सूचना मिलने पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पीड़ित व्यक्ति की हालत देख पुलिस भी दंग रह गई। पुलिस ने बेड़ियां काटीं और उसे बंधनमुक्त कराया। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार, जिले के नूरपुर थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग स्थित एक मकान की दूसरी मंजिल पर बने कमरे से किसी व्यक्ति के कराहने की आवाज आई तो राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। बता दें कि पीड़ित पति का नाम मोहम्मद हाशिम है
खबरों की मानें तो यह मामला संपत्ति को लेकर है.दरअसल पीड़ित मोहम्मद हाशिम और उसकी पत्नी के बीच काफी समय से संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा है, दोनों में पहले भी कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं.
आपको बता दें कि हाशिम की यह दूसरी शादी है, उसकी पहली पत्नी की मौत हो चुकी थी. हाशिम पेशे से सिविल इंजीनियर है और कई साल पहले कुवैत में नौकरी कर चुका है. उसके पहली पत्नी से भी बच्चे हैं, जो बाहर पढ़ाई करते हैं.
बता दें कि पत्नी की यह दरिंदगी तब सामने आई जब पड़ोसियों ने शख्स के रोने की आवाज सुनी. ऐसे में पड़ोसी ने पता लगाने का प्रयास किया और उसके सामने जो दृश्य आया उसे देख सबके होश उड़ गए. हाशिम बॉलकोनी में लेटा हुआ था. उसके हाथ जंजीरों से बंधे हुए थे. पड़ोसियों ने बिना देरी किए पुलिस को सूचित किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने हाशिम को जंजीरों से मुक्त करवाया. हाशिम ने रोती हुई आवाज में पुलिस को बताया कि यह सब उसकी पत्नी ने किया था. उसने अपनी पत्नी के खिलाफ पुलिस में तहरीर दे दी है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
वहीं, थाना प्रभारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों से हाशिम और उसकी पत्नी आफरीन में विवाद चल रहा है, हाशिम और उसकी पत्नी पहले भी कई बार एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें कर चुके हैं, फिलहाल हाशिम को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच कराई जा रही है.