मृतक का नाम विवेक वर्मा उर्फ निखिल (28) है. वहीं मां की पहचान राजकुमारी वर्मा (60) के रुप में हुई है।
कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले एक हैरान कर देनेवाली घटना सामने आई है . यहां एक बेटे ने अपनी मां की गला घोटकर हत्या कर दी है और बाद में खुद भी फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मामला कानपुर जिले के नजीराबाद थाना क्षेत्र के आरके नगर से सामने आया है. जानकारी के मुताबिक युवक नवविवाहित था, उसने तीन साल पहले एक युवती से लव मैरिज की थी।
पुलिस ने बताया कि मृतक कोचिंग कक्षाएं चलाता था, मृतक का नाम विवेक वर्मा उर्फ निखिल (28) है. वहीं मां की पहचान राजकुमारी वर्मा (60) के रुप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त (मध्य) प्रमोद कुमार के मुताबिक, निखिल और राजकुमारी की मौत की असल वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है। उन्होंने बताया कि आस-पड़ोस के लोगों का कहना है कि निखिल की मां राजकुमारी और पत्नी प्रियंका के बीच संपत्ति को लेकर विवाद था। सास-बहू के बीच आए दिन झगड़े होते रहते थे। विवाद के बाद पत्नी एक हफ्ते पहले मायके चली गई थी, जिसकी वजह से विवेक डिप्रेशन में था। पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉटर्म के लिए भेजा है।
कुमार के अनुसार, मामले की जांच जारी है और वैज्ञानिक साक्ष्य जुटाने के लिए फॉरेंसिक विशेषज्ञों को मौके पर बुलाया गया है। कुमार ने कहा कि प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि विवेक ने पहले अपनी मां की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर खुद को फांसी लगा ली।