आग लगने की इस घटना में मृतिका के पति ने भागकर अपनी जान बचाई।
कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इधर रामकोला कस्बे में झुग्गी में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जल गए. हादसे में एक मां और पांच बच्चों की मौत हो गई। मृत बच्चों की उम्र एक से 10 साल के बीच थी।
आग लगने की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य में जुट गए, लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. आग लगने की इस घटना में मृतिका के पति ने भागकर अपनी जान बचाई।
मृतकों की पहचान पत्नी संगीता (38), पुत्र अंकित (10), पुत्री लक्ष्मीना (09), रीता (03), गीता (02) और बाबू (01) के रूप में हुई है। आसपास के लोगों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैली कि अंदर सो रहे लोगों को बाहर निकलने का मौका ही नहीं मिला. नवमी के पिता सरजू घर के बगल वाली झोपड़ी में सो रहे थे। उसने चीख पुकार कर लोगों को आग लगने की जानकारी दी।