मृतका और आरोपी एक दूसरे को काफी समय से जानते थे।
नोएडा(उप्र): गौतमबुद्ध नगर जिले के जेवर थाना क्षेत्र में 14 वर्षीय एक किशोरी के कथित तौर पर छेड़ाछ से परेशान होकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
अपर पुलिस उपायुक्त अशोक कुमार सिंह ने बताया कि जेवर थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने आज दोपहर शिकायत की कि उसकी 14 वर्षीय बेटी के साथ जहांगीरपुर के रहने वाले बादल नामक युवक ने बुधवार की रात अश्लील हरकत की और उसका फोन नंबर मांग रहा था। पीड़िता का भाई और पिता थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाने के लिए बैठे थे तभी सूचना मिली कि पीड़िता ने अपने घर में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
अपर उपायुक्त ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर मामले में पॉक्सो और भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर प्रकरण की जांच शुरू कर दी गई है। मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मृतका और आरोपी एक दूसरे को काफी समय से जानते थे।