अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं -राजभर
गोंडा (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश सरकार के श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने शुक्रवार को कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोशल मीडिया से बाहर निकलकर जनता के बीच जाएं और ट्विटर-ट्विटर खेलना बंद करें। यहां पत्रकारों से बातचीत में राजभर ने सपा प्रमुख पर निशाना साधते हुए कहा, ‘‘वह जब तक जनता के बीच जाकर उनकी बातों को नहीं समझेंगे और उस दिशा में काम नहीं करेंगे, तब तक प्रत्येक चुनाव में उनका यही हश्र होगा, जो बीते नगर निकाय चुनावों में हुआ है।”
उन्होंने कहा कि इसके पहले भी 2014, 2017, 2019, 2022 के लोकसभा और विधानसभा चुनावों में सपा को पराजय मिली।
राजभर ने कहा, ‘‘जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी की स्वीकार्यता किस स्तर तक है, इसका प्रमाण राजनीतिक दलों को बीते नगर निकाय चुनावों में मिल चुका है।”
बिहार के एक विधायक द्वारा ‘श्री रामचरित मानस’ को लेकर दिए गए विवादित बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए राजभर ने उसे आसुरी विचारधारा वाला बयान बताया।
गोंडा जिले के प्रभारी मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने के बाद से ही आसुरी विचारधारा के लोग ऐसे उलूल-जुलूल बयानबाजी कर रहे हैं। जनता ने इन्हें पूरी तरह से नकार दिया है, इसलिए वे बेवजह का बयान देकर अपनी ‘हताशा’ दूर करने का प्रास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इनकी बयानबाजी से कुछ होने वाला नहीं है।