पुलिस मामले की जांच कर रही है।
अमेठी (उप्र) : उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार को एक महिला की धारदार हथियार से हत्या कर दी गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार मुंशीगंज थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव में माया देवी (55) का घर के अंदर खून से लथपथ शव बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि किसी ने धारदार हथियार से माया की हत्या कर दी थी। अमेठी के पुलिस अधीक्षक (एसपी) इलामारन ने बताया कि सोमवार दोपहर करीब दो बजे पुलिस को महिला की हत्या की सूचना मिली।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। एसपी ने बताया कि महिला के शरीर पर चाकू से हमले के निशान हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।