यूपी से बड़ी खबर, बीजेपी नेता दारा सिंह पर फेंकी गई स्याही

खबरे |

खबरे |

यूपी से बड़ी खबर, बीजेपी नेता दारा सिंह पर फेंकी गई स्याही
Published : Aug 20, 2023, 5:17 pm IST
Updated : Aug 20, 2023, 5:17 pm IST
SHARE ARTICLE
photo
photo

जब वह गाड़ी से उतरे तो कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे तभी किसी ने उन पर स्याही फेंक दी.

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ से बड़ी खबर सामने आई है. घोसी उपचुनाव में रविवार को बीजेपी प्रत्याशी दारा सिंह चौहान पर स्याही फेंकी गई है. वे चुनाव प्रचार के लिए थाना सराय लखांशी इलाके के अदरी गांव पहुंचे थे. जब वह गाड़ी से उतरे तो कार्यकर्ता उनका स्वागत कर रहे थे तभी किसी ने उन पर स्याही फेंक दी.

स्याही उनकी आंखों में भी चली गई. इसके बाद अफरा-तफरी मच गई और पीछे खड़ा उनका गार्ड तुरंत उनके पीछे गया और आरोपी को पकड़ने पहुंच गया. इसके साथ ही स्याही गिरने से आसपास खड़े लोगों के कपड़े भी खराब हो गए. स्याही फेंके जाने के बाद दारा सिंह चौहान ने कहा कि यह विपक्ष की बौखलाहट है. समाजवादी पार्टी को साफ पता है कि वह यह चुनाव बड़े अंतर से हार रही है.

इसी बौखलाहट में समाजवादी पार्टी के गुंडे स्याही फेंकने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि वह यह चुनाव बड़े अंतर से जीतने जा रहे हैं. इसको लेकर समाजवादी पार्टी नाराज है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार पर हत्यारा होने का भी आरोप लगाया है. उन्होंने कहा है कि घोसी की जनता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यों पर मुहर लगाने जा रही है. इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी में खलबली देखी जा रही है. इसीलिए स्पा के लोगों ने ये काम किया है.

उन्होंने आगे बताया, सबके सारे समीकरण ध्वस्त हो गए हैं. हमें हर धर्म से व्यापक समर्थन मिल रहा है. बीजेपी भारी मतों से जीतने जा रही है.' इससे हताश व निराश होकर विरोधी इस तरह की हरकत कर रहे हैं. इससे लोग काफी नाराज हैं, यह एक साजिश है.' लेकिन घोसी की जनता इसका जवाब पांच सितंबर को कमल का बटन दबाकर देगी.

Location: India, Uttar Pradesh, Noida

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM