Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी कि ‘पापा ड्रम में हैं’

खबरे |

खबरे |

Saurabh Murder Case: सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा, मृतक की मां का दावा- पोती कह रही थी कि ‘पापा ड्रम में हैं’
Published : Mar 21, 2025, 12:07 pm IST
Updated : Mar 21, 2025, 12:07 pm IST
SHARE ARTICLE
 Saurabh murder case deceased mother claims News In Hindi
Saurabh murder case deceased mother claims News In Hindi

सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था।

 Saurabh murder case deceased mother claims News In Hindi:मेरठ में अपनी पत्नी और उसके प्रेमी के हाथों मारे गए मर्चेंट नेवी के एक पूर्व अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्याकांड में नया खुलासा हुआ है.  सौरभ की मां ने बृहस्पतिवार को मामले में चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि उसकी छह वर्षीय पोती को अपने पिता की मौत के बारे में जानकारी थी और उसने कहा था ‘पापा ड्रम में हैं’।

पुलिस ने हालांकि, इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि लड़की को इस खूनी घटना के प्रकाश में आने के बाद इसके बारे में पता चला होगा।

बता दे कि लंदन की एक बेकरी में काम करने वाले पूर्व मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल ने हत्या करके उसका शव टुकड़ों में काटकर ड्रम में रखा था।

सौरभ के परिवार ने आरोप लगाया है कि उसकी पत्नी मुस्कान के माता-पिता को 18 मार्च से पहले ही सौरभ की हत्या के बारे में जानकारी थी। सौरभ की मां रेणु देवी ने दावा किया कि उनकी छह वर्षीय पोती को भी अपने पिता की मौत के बारे में पता था। देवी ने कहा, ‘‘हमें कुछ लोगों से पता चला है, वह (सौरभ की बेटी) कह रही थी, ‘पापा ड्रम में हैं’।’’

हालांकि, अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा, ‘‘जब मुस्कान घटना की कहानी परिवार के सदस्यों को बता रही थी तो लड़की वहां मौजूद रही होगी। लड़की को इस बारे में (पहले से) कुछ भी पता नहीं था।’’

रेणु देवी ने हत्या के बारे में मुस्कान के माता-पिता के अनजान होने के दावों का भी खंडन किया और उन पर पुलिस को गुमराह करने का प्रयास करने का आरोप लगाया।

रेणु देवी ने बुधवार को आरोप लगाया, ‘‘सच्चाई यह है कि मुस्कान की मां को अपराध के बारे में (18 मार्च से पहले) पता था। वे कानूनी कार्रवाई से बचने के लिए ही थाने गए थे।’’

पुलिस के अनुसार मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला ने गत चार मार्च को सौरभ की चाकू घोंपकर हत्या करने की बात कुबूल की है। हत्या के बाद दोनों ने उसके शव को काटा, अवशेषों को ड्रम में डाला और उसे सीमेंट से सील कर दिया। दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया और बुधवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि मुस्कान और साहिल ने चौधरी चरण सिंह जिला जेल में बेचैनी भरी रात बिताई और वे अत्यधिक तनाव में दिखे। वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा ने बताया, ‘‘मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल शुक्ला को बुधवार शाम करीब छह बजे जेल लाया गया। मुस्कान को महिला बैरक (बैरक नंबर 12) में रखा गया, जबकि साहिल को पुरुष बैरक (बैरक नंबर 18) में रखा गया।’’

उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान ने किसी से बातचीत नहीं की। उसने दिया गया खाना भी नहीं खाया।’’ जेल सूत्रों ने बताया कि मुस्कान रात भर रोती रही। लेकिन जेल अधीक्षक ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। सूत्रों ने आगे दावा किया कि मुस्कान और साहिल ने अगल-बगल की बैरक में रखे जाने की मांग की थी।

पुलिस सूत्रों के अनुसार मुस्कान 18 मार्च को अपने परिवार के पास गई और अपने माता-पिता को हत्या के बारे में बताया। इसके बाद माता-पिता उसे पुलिस के पास ले गए। इसके बाद मामला दर्ज किया गया। शव बरामद किया गया और मुस्कान तथा साहिल को गिरफ्तार कर लिया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने पुष्टि की कि मुस्कान नवंबर 2023 से सौरभ की हत्या की योजना बना रही थी। उन्होंने यह भी कहा कि साहिल अंधविश्वासी है और मुस्कान ने इसका फायदा उठाते हुए साहिल की मृत मां का नाम लेकर एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई थी।

सिंह ने कहा, ‘‘मुस्कान ने अपने भाई के नाम से एक फर्जी स्नैपचैट आईडी बनाई और फिर अपने प्रेमी साहिल को बताया कि उसकी मृत मां सामने आई है और अपने भाई की आईडी के जरिए उससे जुड़ रही है। मुस्कान ने साहिल को यह भी बताया कि उसकी मृत मां चाहती थी कि सौरभ की हत्या हो जाए।’’

उन्होंने कहा कि इस पहलू पर आगे भी गौर किया जा रहा है। मुस्कान ने साहिल को यह विश्वास दिलाने के लिए यह चाल चली कि उसकी मां उससे बात कर रही है। मुस्कान ने हत्या के बाद सौरभ के शव को दफनाने के लिए एकांत स्थान खोजने का भी प्रयास किया।

सिंह ने बताया कि फरवरी में लंदन से सौरभ के लौटने से पहले उसने चिकन काटने के बहाने चाकू भी खरीदे और बेहोशी की दवाइयां भी खरीदीं।

उन्होंने बताया, ‘‘मुस्कान जानती थी कि सौरभ की हत्या के बाद उसका परिवार उसे खोजने की कोशिश नहीं करेगा क्योंकि सौरभ पिछले कुछ सालों से अपने परिवार के सदस्यों के साथ नियमित संपर्क में नहीं था।’’

पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘मुस्कान से शादी के बाद सौरभ के परिवार के सदस्य नाराज थे और पिछले दो सालों में सौरभ के विदेश में रहने के दौरान उन्होंने उससे बात नहीं की थी।’’ उन्होंने बताया कि मुस्कान को लगता था कि उसके पति की गैर मौजूदगी किसी को पता नहीं चलेगी। (pti)

(For More News Apart From  Saurabh murder case deceased mother claims News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)

Location: India, Uttar Pradesh, Meerut

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM