थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 से दो किशोरियां लापता हो गई हैं।
नोएडा : नोएडा से एक बड़ी खबर सामने आई है . यहां थाना सेक्टर- 49 क्षेत्र के सेक्टर 47 से दो किशोरियां लापता हो गई हैं। किशोरियों के पिता ने मंगलवार दोपहर थाना पुलिस से इस मामले में शिकायत की। थाना सेक्टर-49 के प्रभारी संदीप चौधरी ने बताया कि सेक्टर 47 में रहने वाले एक व्यक्ति ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी दो बेटियां जिनकी उम्र क्रमश 17 और 15 वर्ष है कल से घर से बिना बताए कहीं चली गई हैं।
उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि किशोरियों को बरामद करने के लिए पुलिस की दो टीमें लगाई गई हैं।