दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।
बुलंदशहर (उप्र): उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दुखद खबर सामने आई है. यहां अनूपशहर थाना इलाके में अमरगढ़ गांव में करंट लगने से दो सगे भाईयों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक अमरगढ़ गांव में एक मकान बन रहा है, बुधवार को दो भाई मनोज (24) और छोटू (22) खंभे बनाने के लिए सरिया खड़ा कर रहे थे जो ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार से छू गया। उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया । थाना प्रभारी धर्मेंद्र सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनो शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं।