जब वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी तब उसका एक पेपर सोशल मीडिया पर सामने आया
Prakriti Malla Beautiful Hand Writing In The World: 8वीं क्लास की छात्रा प्रकृति की हैंडराइटिंग इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कहा जाता है कि इसकी लिखावट दुनिया में सबसे खूबसूरत है। देखिए और बताइए...
viral pic
ऐसा कहा जाता है कि एक अच्छा छात्र बनने के लिए अच्छी याददाश्त के साथ-साथ अच्छी लिखावट की भी जरूरत होती है। ऐसा कहा जाता है कि हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जीवन भर दुखी रहे क्योंकि उनकी लिखावट सुंदर नहीं थी। हमारे कितने ही सहपाठी अपनी अच्छी लिखावट के कारण शिक्षकों के चहेते बने रहे। बहरहाल, आज हम बात कर रहे हैं प्रकृति मल्ल नाम की छात्रा की। वह भारत के पड़ोसी देश नेपाल की रहने वाली हैं और उनकी हैंडराइटिंग को वर्ल्ड बेस्ट हैंडराइटिंग माना गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था पेपर
बता दें कि प्रकृति अभी 16 साल की है। जब वह आठवीं कक्षा की छात्रा थी तब उसका एक पेपर सोशल मीडिया पर सामने आया और लोग उसकी हैंडराइटिंग को देखकर हैरान रह गए. कई विशेषज्ञ भी उसकी लिखावट को देखकर चकित है. वहीं अब प्रकृति कि हैंडराइटिंग दुनियां कि सबसे खुबसबरत हैंडराइटिंग बन गई है.
प्रकृति की लिखावट को देखने के बाद यह बताना मुश्किल हो जाता है कि क्या यह वास्तव में हस्तलिखित है या यह कंप्यूटर डिजाइनर फ़ॉन्ट है। उनकी लेखनी से बड़े-बड़े लेखक भी हैरान हैं. आज प्रकृति के लेखन को दुनिया की विभिन्न वेबसाइटों पर जगह मिल रही है। वह फेसबुक और ट्विटर पर काफी लोकप्रिय हो गई हैं. बता दें कि ’ यूएई दूतावास के अधिकारियों ने प्रकृति को को सम्मानित भी किया था.