वीडियो में उनका ग्रुप एक महिला पर हमला करता नजर आ रहा है.
Birds Attack on Woman while she going live on social media VIDEO: समुद्री पक्षी सीगल (Sea Bird Seagull) काफी शरारती होते हैं पर कभी-कभी ये खतरनाक होते हैं। इन्हें इंसान के हाथ से खाना छीनकर भागने की आदत होती है। उनके ऐसे वीडियो सोशल मीडिया पर हमेशा वायरल होते रहते हैं. ऐसा ही एक और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आप सीगल को देखकर हैरान रह जाएंगे. वीडियो में उनका ग्रुप एक महिला पर हमला करता नजर आ रहा है.
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक महिला सोशल मीडिया पर लाइव आकर सैंडविच खाने जा रही है. जैसे ही सैंडविच का एक बाइट लेने जाती है तभी अचानक सीगल का झुंड उनपर हमला कर देता है. लड़की बहुत ही डर जाती है. सीगल उसके हाथ से सैंडविच छीन लेता है. महिला वहीं गिर जाती है. यह देखकर आसपास के लोग भी महिला को बचाने के लिए आगे आते हैं.
this Streamer got assaulted & robbed by birds while trying to eat her sandwich ???? pic.twitter.com/XquUqAESur
— FearBuck (@FearedBuck) July 7, 2024
हालाँकि, सीगल सैंडविच लेकर चला जाता है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इसे एक्स पर अकाउंट @FearedBuck पर शेयर किया गया था. यह वीडियो इतना वायरल हो रहा है कि इसे अब तक 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. इतना ही नहीं इस क्लिप पर सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट भी किया है. इस वीडियो को देखकर कई यूजर्स हैरान हैं.
एक यूजर ने लिखा- ये एक प्लान किया हुआ वीडियो है. एक अन्य यूजर ने लिखा- उसे पता था कि वह सैंडविच नहीं खा पाएगी. एक अन्य यूजर ने लिखा- अगर मैं भूखा होता तो ऐसा ही करता, हमला कर सैंडविच छीन लेता था. तीसरे यूजर ने लिखा- ये Angry Bird बन गया है.
(For More News Apart from Birds Attack on Woman while she going live on social media and having sandwich know full news in hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman)