एक जुगाड़बाज से एक ट्रक पुरा होटल बन गया
VIRAL VIDEO: दुनियाभर में जुगाड़बाज लोगों की कोई कमी नहीं है, अक्सर कई तरह के घरेलु जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते है। इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। जिसमें एक जुगाड़बाज से एक ट्रक पुरा होटल बन जाता हैं। जी हां सही पढ़ा आपने इस तरह का होटल आपने अपने जीवन में शायद ही देखा हो।
बता दें कि इस वीडियो को उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने अपने एक्स अकाउंट से शेयर किया है।, जिसमें एक फूड ट्रक को कुछ ही मिनटों में पूरी तरह रेस्तरां में बदल जाता है। आप देख सकते है कि कैसे ये सामान्य ट्रक देखते ही देखते एक होटल में बदल गया, जिसमें सीढ़ियों से लेकर टेबल, काउंटर सब कुछ नजर आता है। आप भी देखें ये वीडियो..
Fast Food.
— anand mahindra (@anandmahindra) February 20, 2024
Food trucks.
And now:
Fast Restaurants.
A new business model since it gives liberation from location to full-size restaurants.
It just goes where the market is.
????????pic.twitter.com/qU5hSBxUWx
बता दें कि इस पोस्ट को साझा करते हुए उद्योगपति आनंद महिंद्रा लिखते है, फास्ट फूड, खाद्य ट्रकों और अब तेज़ रेस्तरां। एक नया व्यवसाय मॉडल क्योंकि यह पूर्ण आकार के रेस्तरां को स्थान से मुक्ति देता है। यह वहीं जाता है जहां बाजार है। उनका कहने का मतलब है की आपने पहले फास्ट फूड और फूड ट्रक के बारे में तो सुना होगा। लेकिन अब तो फास्ट रेस्टोरेंट भी आ गया है।
खैर इस वीडियो को अब तक 3 लाख से ज्यादा लोग देख चुके है। वहीं सभी अपनी अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे है। ऐसे में ये कहने तो गलत नहीं होगा की जिसने भी इस तरह के चलता फिरता ट्रक तैयार किया है। वो सभी जुगाड़बाज लोगों में से एक है।
(For more news apart VIRAL VIDEO: Open TRUCK becomes restaurant, you also see this strange jugaad News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)