उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य के शहीद सैनिकों के परिजनों की सहायता के लिए हर संभव आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
जयपुर : राजस्थान सैनिक कल्याण राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने बुधवार को विधानसभा में कहा कि विगत तीन वर्षों में राज्य के शहीद हुए सैनिकों के परिजनों को लंबित सहायता यथाशीघ्र उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है।
उन्होंने आश्वस्त किया कि राज्य के शहीद सैनिकों के परिजनों की सहायता के लिए हर संभव आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी।
मंत्री प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस संबंध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। इससे पहले विधायक संदीप शर्मा के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में सैनिक कल्याण राज्यमंत्री ने कहा कि विगत तीन वर्षों में आतंकी घटनाओं, दुर्घटना एवं अन्य आपदाओं में राज्य के 34 सैनिक शहीद हुए हैं। उन्होंने शहीद सैनिकों के नामों की सूची तथा राज्य सरकार द्वारा शहीद सैनिकों एवं अर्द्धसैनिक बलों के परिजनों को दी जाने वाली सहायता का विवरण सदन के पटल पर रखा।