Dehradun News: देहरादून में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से करीब 300 लोग बीमार, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

खबरे |

खबरे |

Dehradun News: देहरादून में मिलावटी कुट्टू का आटा खाने से करीब 300 लोग बीमार, आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
Published : Apr 1, 2025, 9:23 am IST
Updated : Apr 1, 2025, 9:23 am IST
SHARE ARTICLE
Around 300 people fell sick after consuming adulterated buckwheat flour in Dehradun News In Hindi
Around 300 people fell sick after consuming adulterated buckwheat flour in Dehradun News In Hindi

खाद्य विषाक्तता की वजह से बीमार पड़ने के बाद भर्ती किए गए 300 में से ज्यादातर को अस्पताल से छुटटी दे दी गयी है।

Around 300 people fell sick after consuming adulterated buckwheat flour in Dehradun News In Hindi: देहरादून में कथित तौर पर मिलावटी कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद करीब 300 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पतालों में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अस्पताल पहुंचकर मरीजों का हालचाल जाना ।

राज्य के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यहां बताया कि मिलावटी कुटटू के मुख्य आपूर्तिकर्ता समेत तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि खाद्य विषाक्तता की वजह से बीमार पड़ने के बाद भर्ती किए गए 300 में से ज्यादातर को अस्पताल से छुटटी दे दी गयी है।

उन्होंने बताया कि करीब 100 मरीज अब भी सरकारी कोरोनेशन और राजकीय दून मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती हैं जिनकी हालत स्थिर है और उन्हें भी जल्द छुटटी दे दी जाएगी।

अधिकारी ने बताया कि चैत्र नवरात्र के अवसर पर कुटटू के आटे से बने पकवान खाने के बाद कुछ लोगों की तबीयत रविवार रात बिगड़ गयी जबकि अन्य लोगों को बीमार होने पर सोमवार सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया।

देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने यहां बताया कि कुट्टू के जिस आटे को खाने के बाद लोगों की तबीयत खराब हुई, उसकी आपूर्ति उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से हुई थी ।

सिंह ने बताया कि घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 22 दुकानों को चिह्नित करके सील कर दिया और वहां के सभी खाद्य पदार्थो को जब्त कर लिया । उन्होंने बताया कि सहारनपुर के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को इस संबंध में सूचित कर दिया गया है जबकि एक टीम सहारनपुर भेजी गयी ।

उत्तराखंड के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने देहरादून के साथ ही राज्य के सीमावर्ती इलाकों में दुकानों और प्रतिष्ठानों में ताबड़तोड़ छापेमारी की तथा खाद्य पदार्थों के नमूने लिए ।

राज्य के स्वास्थ्य सचिव आर राजेश कुमार ने बताया कि जांच के दौरान पता चला कि मरीजों के परिवारों ने देहरादून के विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग दुकानों से कुटटू का आटा खरीदा था लेकिन आटे का स्रोत एक ही था।

कुमार ने बताया कि जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर कुटटू के आटे के मुख्य आपूर्तिकर्ता तथा दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है ।

उन्होंने कहा कि कुटटू के आटे की आपूर्ति करने वााले सहारनपुर के प्रतिष्ठान मेसर्स श्री गोविंद सहाय शंकर लाल, सहारनपुर में कुटटू को पीसने वाली चक्की विकास गोयल चक्की तथा देहरादून के विकासनगर में स्थित मुख्य वितरक लक्ष्मी ट्रेडिंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है तथा लक्ष्मी ट्रेडिंग के गोदाम को भी सील कर दिया गया ।

घटना की सूचना मिलने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी कोरोनेशन अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल-चाल जाना। उन्होंने मरीजों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हुए देहरादून के जिलाधिकारी एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को उन्हें समुचित इलाज उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

धामी ने अधिकारियों से कहा कि आवश्यकता पड़ने पर अस्पताल में बिस्तरों की संख्या बढ़ा दी जाए। उन्होंने स्वास्थ्य सचिव को पूरे मामलो की जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

धामी ने कहा कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग, खाद्य सुरक्षा विभाग और अन्य संबंधित विभाग मिलकर जांच करें। उन्होंने कहा कि लापरवाही बरतने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी।

इस बीच, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में खाद्य विभाग की टीम ने कुट्टू के आटे के खुदरा और थोक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर छापे मारकर कुट्टू के आटे के पैकेट जब्त किए। इस छापेमारी में उत्तराखंड के खाद्य विभाग की टीम भी शामिल थी।

सहारनपुर के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि उत्तराखंड और सहारनपुर से खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापे मारे जा रहे हैं।बंसल ने कहा कि इस जिले के सभी एसडीएम को अपने अपने क्षेत्रों में कुट्टू के आटे की दुकानों पर छापे मारने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि नमूने लिए जा रहे हैं और इन्हें मिलावट की जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे जा रहे हैं।

 (For Ore News Apart From Around 300 people fell sick after consuming adulterated buckwheat flour in Dehradun News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)

 

Tags: dehradun

Location: India, Uttarakhand, Dehradun

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

बलात्कारी बजिंदर पर मसीह एकता सभा के जर्नल सेक्रेटरी ने खोली अंदरुनी परतें!

04 Apr 2025 2:11 PM

खरड़ में नशीली दवाओं के साथ युवक गिरफ्तार, गाड़ी से पुलिस की वर्दी बरामद, गोपनीय सूचना के आधार पर ऑपरेशन

04 Apr 2025 2:09 PM

काली THAR वाली महिला कांस्टेबल की मुश्किलें बढ़ी, अब इस महिला ने अमनदीप कौर पर लगाया आरोप

04 Apr 2025 2:08 PM

अस्पताल के बिस्तर से उठते ही Jagjit Singh Dallewal ने किया बड़ा ऐलान

03 Apr 2025 7:07 PM

Colonel Bath मारपीट मामले की जांच अब करेगी Chandigarh Police, वकीलों ने दी अहम जानकारी

03 Apr 2025 7:04 PM

पंजाब के नए Governor Gulab Chand Kataria ने सबसे पहले क्यों उठाया Drugs का मुद्दा ?| Nimrat Kaur

03 Apr 2025 7:02 PM