घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है.
Pune News: पुणे के लोनावला इलाके में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. भुशी बांध के पास झरने में डूबने से एक ही परिवार की एक महिला और 4 बच्चों की मौत हो गई. इस घटना का दिल दहला देने वाला वीडियो भी वायरल हो रहा है. जिसमें लोग पानी के तेज बहाव में बहते नजर आ रहे हैं.
पुलिस के मुताबिक,सैय्यद नगर के एक परिवार के 16-17 सदस्यों ने बारिश के दौरान पुणे के हडपसर इलाके में पिकनिक मनाने के लिए लोनावाला के पास एक पर्यटक स्थल पर जाने के लिए एक निजी बस किराए पर ली थी. लोनावला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर सुहास जगताप ने बताया कि दोपहर करीब 12.30 बजे आए तेज बहाव में करीब 10 लोग बह गए. जबकि कुछ भागने में सफल रहे.
बेहद ही भयावह तस्वीर है.
— Priya singh (@priyarajputlive) June 30, 2024
मुंबई के एक वॉटरफॉल में पूरा परिवार बह गया. pic.twitter.com/wpOZQ61qvw
वहां मौजूद अन्य लोगों ने एक बच्ची को बचा लिया. पुलिस ने मृतकों की पहचान शाहिस्ता लियाकत अंसारी (36), अमिमा आदिल अंसारी (13) और उमरा आदिल अंसारी (8) के रूप में की है। खोजी दल ने इन सभी के शव जलाशय की निचली धारा से बरामद किये. अधिकारी ने बताया कि अदनान सबाहत अंसारी (4) और मारिया अकील अंसारी (9) के शवों की तलाश की जा रही है.
(For more news apart from Shatrughan Sinha Hospitalised News in hindi , stay tuned to Rozana Spokesman)