उन्होनें कहा कि उन्होंने सभी विकल्पों को आजमा लिया, मगर वोटरों से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहे.
आंध्र प्रदेश: आंध्र प्रदेश के अनाकापल्ली जिले (Anakapalli) के एक पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह परिषद की बैठक के दौरान खुद को चप्पल से मारते नजर आ रहे हैं.
नरसीपट्टनम नगर निगम के वार्ड 20 के पार्षद मुलापर्थी रामाराजू (Mulaparthi Ramaraju) ने परिषद की बैठक के दौरान अपनी निराशा व्यक्त की। उनका कहना है कि वे अपने मतदाताओं से किए वादे पूरे नहीं कर पा रहे हैं. इसी बात से आहत होकर उसने चप्पल से खुद को पीटा। उन्होनें कहा कि उन्होंने सभी विकल्पों को आजमा लिया, मगर वोटरों से किए गए वादों को पूरा करने में नाकाम रहे.
रामाराजू कहते हैं, ''मुझे पार्षद चुने हुए 31 महीने हो गए हैं, लेकिन मैं अपने वार्ड में जल निकासी, बिजली, स्वच्छता, सड़क और अन्य समस्याओं का समाधान नहीं कर पाया हूं।''
ऑटो रिक्शा चलाकर अपना जीवन यापन करने वाले 40 वर्षीय पार्षद का कहना है कि उन्होंने हर तरह की कोशिश की लेकिन मतदाताओं से किए गए वादे पूरे नहीं कर सके। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय नगर परिषद के अधिकारियों द्वारा उनके वार्ड की पूरी तरह उपेक्षा की गई है. वह अपने किसी भी वोटर को पानी का कनेक्शन तक नहीं दिला सके.
रामाराजू ने कहा कि वादों को पूरा करने में नाकाम रहने के लिए नागरिक निकाय की बैठक में मर जाना बेहतर था. क्योंकि उनके वोटर उनसे अधूरे वादों को पूरा करने की मांग कर रहे थे.