अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा है। ऐसे में अब शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर अपमान का आरोप लगाया है।
Maharashtra News: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की वोटिंग का समय नजदीक आ रहा है। ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर विवादित बयान दिए जाने शुरू हो गए हैं. शिवसेना उद्धव गुट के सांसद अरविंद सावंत ने मुंबा देवी विधानसभा सीट से एकनाथ शिंदे की शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी के खिलाफ ऐसा विवादित बयान दे दिया है जिससे बवाल खड़ा हो गया है।
अरविंद सावंत ने शाइना एनसी को 'इंपोर्टेड माल' कहा है। ऐसे में अब शाइना एनसी ने अरविंद सावंत पर अपमान का आरोप लगाया है।
शिवसेना उम्मीदवार शाइना एनसी ने अरविंद सावंत के विवादित बयान पर जवाब दिया है। शाइना ने एक्स पर कहा कि 'महिला हूं, माल नहीं'। शाइना ने सवाल करते हुए कहा कि मेरे अपमान पर उद्धव ठाकरे, शरद पवार, नाना पटोले क्यों चुप हैं? 2014 और 2019 में जब मैं इनका प्रचार करती थी तब मैं इनके लिए लाडली बहन थी लेकिन अब।
महिला हूँ, माल नहीं #MahilaHoonMaalNahi
— Shaina Chudasama Munot (@ShainaNC) November 1, 2024
कुछ दिन पहले चुनाव प्रचार के दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान, मुंबई दक्षिण से एसएस (यूबीटी) के सांसद अरविंद सावंत ने सावंत शाइना एनसी पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि "उनकी हालत देखिए। वह जीवन भर बीजेपी में रहीं और अब दूसरी पार्टी में चली गई हैं। इंपोर्टेट 'माल' यहां काम नहीं करता, यहां सिर्फ ओरिजिनल 'माल' काम करता है।
#WATCH | Mumbai | On Shiv Sena leader Shaina NC, Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant says, "Look at her condition. She was in the BJP all her life and now she has gone to another party. Imported 'maal' does not work here, only original 'maal' works here..." (29.10) pic.twitter.com/O4DJ0YjQIQ
— ANI (@ANI) November 1, 2024
शिव सेना (यूबीटी) नेता अरविंद सावंत की टिप्पणी पर शिव सेना नेता शाइना एनसी का कहना है, "एक तरफ एकनाथ शिंदे की लड़की बहन योजना है, दूसरी तरफ प्रधानमंत्री की उज्ज्वला, मुद्रा बैंकिंग, आवास योजना है, जहां महिलाएं सशक्त हुई हैं, एक आदिवासी महिला द्रौपदी मुर्मू राष्ट्रपति बनीं और दूसरी तरफ महाविनाश अघाड़ी के अरविंद सावंत मुझे 'इम्पोर्टेड माल' कहते हैं। शाइना एनसी ने कहा कि महिलाओं को ऑब्जेक्टिफाइ करना उनकी मानसिकता है। कांग्रेस विधायक अमीन पटेल वहां हंस रहे थे। .आपको नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में माफी मांगनी होगी...20 नवंबर को MVA बेहाल होने जा रही है।
#WATCH | Mumbai: On Shiv Sena (UBT) leader Arvind Sawant's 'imported maal' remark, Shiv Sena leader Shaina NC says, "On one side there is Eknath Shinde's Ladki Behan Yojana, on the other side there is Prime Minister's Ujjwala, Mudra Banking, Housing Scheme, where women are… https://t.co/ASksHmuLak pic.twitter.com/uWirkS7SST
— ANI (@ANI) November 1, 2024
शाइना एनसी ने शिवसेना नेता और सांसद अरविंद सावंत के खिलाफ उनके "आयातित माल" वाले बयान को लेकर नागपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है।
(For more news apart from'Mahila hoon maal nahi Shaina NC on MP Arvind Sawant News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)