घायल लोगों को इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के गुना जिले में दो मोटरसाइकिलों की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक अधिकारी ने बताया कि यह दुर्घटना सोमवार रात करीब आठ बजे जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर स्थित राघौगढ़ इलाके में हुई। राघौगढ़ पुलिस थाना प्रभारी जुबैर खान ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर चार लोग और दूसरी मोटरसाइकिल पर तीन लोग यात्रा कर रहे थे, तभी दोनों वाहन आपस में टकरा गए।.
ये भी पढ़ें ; Hit And Run New Law : जानें आखिर क्यों हड़ताल पर उतरे ट्रक ड्राइवर्स, 'हिट एंड रन' कानून में क्या बदला
To get all the latest updates, join us on Whatsapp Broadcast Channel.
उन्होंने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल लोगों को इलाज के लिए गुना के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।