यह बैठक तीन दिन तक चलेगी और इसमें वैश्विक कौशल, योग्यता सामंजस्य और सामान्य कौशल वर्गीकरण की खातिर रूपरेखा विकसित करने के लिए रणनीतियां बनाने के...
जोधपुर : जी20 के रोजगार कार्यसमूह की पहली बैठक बृहस्पतिवार दोपहर को जोधपुर में शुरू होगी। इसमें टिकाऊ, समावेशी तथा रोजगार समृद्ध वृद्धि के लिए श्रम, रोजगार और सामाजिक मुद्दों पर बात होगी। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
यह बैठक तीन दिन तक चलेगी और इसमें वैश्विक कौशल, योग्यता सामंजस्य और सामान्य कौशल वर्गीकरण की खातिर रूपरेखा विकसित करने के लिए रणनीतियां बनाने के प्रयास होंगे।
शुक्रवार और शनिवार को भी इस बैठक में विविध विषयों पर सत्रों का आयोजन होगा। बैठक में 19 राष्ट्रों के प्रतिनिधियों के अलावा यूरोपीय संघ, आमंत्रित नौ देशों तथा कई क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल होंगे।