इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Pune Crime News In Hindi: पुणे में कल शाम एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब पूर्व एनसीपी पार्षद वनराज आंदेरकर को गोली मार दी गई और धारदार हथियोारों से वार किया गया। वनराज आंदेरकर पर पांच राउंड गोलियां चलाई गईं। इसके बाद वनराज आंदेरकर पर कोयटे से भी वार किया गया। गौर हो कि इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वायरल सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा कई लोगों का झुंड (Pune Crime News)
आप सीसीटीवी में देख सकते है कि, वनराज आंदेरकर और एक अन्य व्यक्ति वहां खड़े थे। इसी दौरान करीब सात दोपहिया वाहनों पर 14 से 15 लोग आए और वनराज आंदेरकर पर गाड़ी चढ़ा दी। सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि हमलावरों के पास बंदूकें और चाकू थे। जो लोग अचानक आते है और वनराज आंदेरकर पर हमला करने के बाद मौके से भाग जाते है।
Pune
— Dinesh Mourya (@dineshmourya4) September 2, 2024
CCTV footage of the murder of former NCP councilor Vanraj Andekar. #PuneMurder pic.twitter.com/19YMdM1ZNg
पुलिस हिरासत में 3 लोग, जांच जारी
गौर हो कि कल रात पुणे के नाना पेठ इलाके में हमलावरों ने वनराज आंदेरकर की गोली मारकर हत्या कर दी। जिसके बाद पुलिस ने संभावना जताई है कि पूर्व दुश्मनी के कारण वनराज आंदेरकर पर उसके किसी करीबी ने गोली चलाई है। वहीं पुलिस ने उक्त मामले में तीन लोगों को हिरासत में भी लिया है। वहीं हिरासत में मौजूद लोगों से गहन जांच की जा रही हैं।
फिलहाल इस पूरे मामले में जांच जारी है, ऐसे में देखना होगा की आरोपियों को पुलिस कब तक गिरफ्तार कर पाती है। वहीं इस मामले की गुत्थी कब तक सुलझती है।
(For more news apart from Deadly attack on NCP leader Vanraj Andekar news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)