जानकारी के अनुसार करीब 44 हजार डिब्बों में कैमरे लगाए जाएंगे।
CCTV installed in train coaches news in hindi: आधुनिक विकास की और बढ़ रहे देश में लगातार हर स्तर पर विकास किया जा रहा हैं। ऐसे में अब ट्रेन में दी जाने वाली सुविधाओं में आधुनिक विकास किया जा रहा हैं। ताकि लोगों को हर तरह की सुविधा मिल सके वहीं यात्रा के दौरान लोगों को किसी तरह की परेशानी न आए। ऐसे में अब ट्रेन के कोच के दरवाजों पर भी हर आने जाने पर नजर रखी जाएगी।
बता दें कि अब ट्रेनों में भी CCTV कैमरे लगाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए टेंडर निकाला गया है। जिसके अनुसार करीब 44 हजार डिब्बों में कैमरे लगाए जाएंगे। इस टेंडर के तहत सेंट्रल रेलवे, प.रेलवे, पूर्वी रेलवे व अन्य सभी रेल गाड़ियों पर अब सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वहीं भारतीय रेलवे का यह कदम ना सिर्फ सुरक्षा को लेकर अच्छा साबित होगा, बल्कि इससे अपराधों पर भी नकेल कसी जाएगी। क्योंकि अकसर देखा जाता है कि रेलवे में लूटपाट की खबरें आती रहती हैं। वहीं कई लोग ट्रेन में आराम से चोरी कर वहा से फरार हो जाते हैं। लेकिन अब ट्रेन में अपराध करने वालों की खैर नहीं होगी। क्योंकि इसके लिए अब ट्रेन में तीसरी आंख इन सभी पर अपनी नजर रखेगी।
हाईटेक होंगे ट्रेनों के CCTV कैमरे
बता दें कि ट्रेनों में लगने वाले यह सीसीटीवी कैमरे हाईटेक होंगे। जो चश्मा, मास्क पहने या फिर आधे ढके चेहरे की भी पहचान कर लेंगे, यानी कि अगर कोई अपराधी मुंह ढक कर आएगा तो भी यह कैमरा उसके चेहरे की पहचान कर लेंगा। वहीं जानकारी के मुताबिक इसको लेकर जो टेंडर लाया गया है उनमें इन बातों का खास तौर पर जिक्र किया गया है कि इन कैमरों में इमेज क्रॉपिंग टूल होना चाहिए। ताकि अपराधियों की पहचान हो सके और ऐसे में वह उन अपराधियों की जानकारियों से सीधे जोड़ेंगे भी, ताकि उन्हें आसानी के साथ ट्रैक भी किया जा सके।
खैर इस तरह की सुविधा से लोगों को तो राहत मिलेगी ही। वहीं यात्री आराम से अपना सफर बिना किसी के परेशानी कर कर पाएंगे।
(For more news apart from CCTVs will be installed on the doors of train coaches News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)