
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित केवाईकेएल के एक उग्रवादी को बृहस्पतिवार को थौबल जिले के उनिंगखोंग इलाके से गिरफ्तार किया।
Manipur Militant Arrested News In Hindi: इंफाल, चार अप्रैल (भाषा) मणिपुर में सुरक्षा बलों ने घाटी के विभिन्न प्रतिबंधित संगठनों से जुड़े कम से कम 11 उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधित ‘पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टीपी ऑफ कांगलीपाक (पीआरईपीएके) के दो सक्रिय सदस्यों को बृहस्पतिवार को इंफाल पश्चिम जिले के लांगथबल कुंजा से गिरफ्तार किया गया, जबकि कांगलेई यावोल कन्ना लूप (केवाईकेएल) के एक अन्य सदस्य को उसी जिले के अवानफ पोत्संगबाम से गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्रतिबंधित केवाईकेएल (सोरेपा) के एक उग्रवादी को बृहस्पतिवार को थौबल जिले के उनिंगखोंग इलाके से गिरफ्तार किया गया।
इनके अलावा, इंफाल पूर्व के चिंगरेल तेजपुर से ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सदस्य, जिले के फकनुंग सांगोमशांग से कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (केसीपी-सिटी मेइती) के एक सदस्य, बिष्णुपुर जिले के मोइरांग खुनौ से केसीपी (पीडब्ल्यूजी) के एक सक्रिय काडर, केइराओ वांगखेम ममांग लेईकाई से केसीपी (नोयोन) के दो सदस्य और इंफाल पूर्व से प्रतिबंधित संगठन ‘यूनाइटेड पीपुल्स पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ संगठन के दो और सदस्य गिरफ्तार किए गए।
अधिकारी ने बताया कि एक आतंकवादी के पास से गोलियों से भरी एक पिस्तौल भी बरामद की गई है। (एजंसी)
(For More News Apart From 11 militants arrested from four districts of Manipur News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)