ममता बनर्जी ने नादिया जिले के चकदाह में एक चुनावी रैली में दावा किया, ‘‘संदेशखालि की पूरी घटना पूर्वनियोजित थी।
Mamata Banerjee News: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शनिवार को भाजपा पर संदेशखालि घटना की ‘‘पटकथा’’ ('script') लिखने का आरोप लगाया और सवाल किया कि एक महिला द्वारा राज्यपाल सी.वी. आनंद बोस पर लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप के मामले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चुप क्यों हैं।
ममता बनर्जी ने नादिया जिले के चकदाह में एक चुनावी रैली में दावा किया, ‘‘संदेशखालि की पूरी घटना पूर्वनियोजित थी। भाजपा ने इसकी अच्छी तरह से पटकथा लिखी थी। सच सामने आ गया है। मैं लंबे समय से यह कह रही हूं।’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैंने पूरा वीडियो नहीं देखा है। मैं इसे जरूर देखूंगी।’’ शनिवार को, तृणमूल कांग्रेस ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया, जिसमें दावा किया गया कि संदेशखालि प्रकरण लोकसभा चुनाव से पहले पश्चिम बंगाल को बदनाम करने के लिए भाजपा द्वारा रची गई एक साजिश थी।
मुख्यमंत्री बनर्जी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने संदेशखालि के संबंध में ‘संदेश’ दिया, लेकिन केंद्र के प्रतिनिधि (राज्यपाल) के यौन उत्पीड़न मुद्दे पर चुप रहे।’’
(For more news apart from Mamata Banerjee's allegation BJP wrote 'script' of Sandeshkhali incident, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)