राजस्थान सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: गहलोत

खबरे |

खबरे |

राजस्थान सरकार युवाओं को दे रही रोजगार के सुनहरे अवसर: गहलोत
Published : Jan 5, 2023, 7:14 pm IST
Updated : Jan 5, 2023, 7:14 pm IST
SHARE ARTICLE
Rajasthan government giving golden employment opportunities to the youth: Gehlot
Rajasthan government giving golden employment opportunities to the youth: Gehlot

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए MSME कानून के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार...

उदयपुर : मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बृहस्पतिवार को कहा कि राजस्थान देश में युवाओं को निजी और सरकारी क्षेत्रों में रोजगार उपलब्ध करवाने वाला अग्रणी राज्य है और राज्य सरकार युवाओं को रोजगार के सुनहरे अवसर अवसर दे रही है।.

वह यहां आयोजित विशाल रोजगार मेले (मेगा जॉब फेयर) के अंतिम दिन युवाओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा तीन लाख से अधिक सरकारी नौकरियां देने का कार्य किया जा रहा है। वहीं निजी क्षेत्र में भी राज्य सरकार की नीतियों से निवेश के लिए अनुकूल माहौल बना है तथा बड़े स्तर पर रोजगार के अवसर सृजित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत सरकार के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान 11.04 प्रतिशत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर के साथ देश में दूसरे स्थान पर है।.

मुख्यमंत्री ने कहा कि नए एमएसएमई कानून के माध्यम से सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्योगों को प्रोत्साहन दिया जा रहा है। इससे नए उद्यमियों को ब्याज-मुक्त ऋण मिल रहा है। साथ ही, राज्य में श्रम असंतोष की भी कोई स्थिति नहीं है। इन सुविधाओं के चलते राजस्थान निवेशकों का मुख्य आकर्षण बन चुका है। उन्होंने कहा कि हाल ही में आयोजित इन्वेस्ट राजस्थान समिट में 11 लाख करोड़ रुपये के समझौता ज्ञापन (एमओयू) हुए हैं। इनसे लगभग 10 लाख रोजगार उत्पन्न होने की संभावना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र की योजनाओं से राज्य देश में आदर्श प्रदेश बना है और राज्य सरकार की योजनाओं से शिक्षा के क्षेत्र में राजस्थान निरंतर आगे बढ़ रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज पूरा देश बढ़ती महंगाई से परेशान है।

राजस्थान की जनता को महंगाई की मार से राहत पहुंचाने और रसोई का खर्च कम करने के लिए राज्य सरकार उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों, बीपीएल एवं आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को अप्रैल से 500 रुपये में गैस सिलेंडर उपलब्ध कराएगी, ताकि उन्हें आर्थिक सम्बल मिल सके।

यहां मुख्यमंत्री ने युवाओं से संवाद किया एवं रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं को इस बारे में आधिकारिक पत्र सौंपे।.

इस रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार सृजन के लिए सात कंपनियों के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) किए गए। ये सभी कंपनियां अब प्रदेश सरकार के साथ मिलकर भविष्य में होने वाले रोजगार मेले में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएंगी। ये कंपनियां आगामी वर्षों में 25 हजार से भी अधिक युवाओं को नौकरियों के अवसर उपलब्ध कराएंगी।.

मुख्यमंत्री गहलोत ने उदयपुर शहर के दो फ्लाईओवर का लोकार्पण किया। उदयपुर में 19.55 करोड़ रुपये की लागत से सेवाश्रम फ्लाईओवर तथा 19.86 करोड़ रुपये की लागत से कुम्हारों का भट्टा फ्लाईओवर का निर्माण किया गया है। 

Location: India, Rajasthan, Udaipur

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

'हमारा गांव बिकाऊ है' पोस्टर विवाद बढ़ा, SHO के खिलाफ कार्रवाई

03 Jun 2025 5:49 PM

रोती हुई महिला ने निहंग सिंह पर लगाया आरोप बेअदबी, फिरोजपुर जमीन विवाद निहंग सिंह मामला

03 Jun 2025 5:48 PM

पंजाब किंग्स की जीत! मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में बनाई जगह, अब RCB से होगी बड़ी टक्कर

02 Jun 2025 6:41 PM

Punjab Kings Vs RCB ! सुनें दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज मोहित शर्मा किसका कर रहे हैं समर्थन

02 Jun 2025 6:39 PM

जेल से बाहर आने के बाद जगदीश भोला का EXCLUSIVE वीडियो

02 Jun 2025 6:37 PM

राजबीर कौर ने बताया कपिल शर्मा और भारती बहुत शरारती हैं, Rajbir kaur Exclusive Interview

02 Jun 2025 6:35 PM