PM मोदी ने कहा, "जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है।
PM Narendra Modi in Churu, Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में बस कुछ दिन ही रह गए हैं. इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शुक्रवार को राजस्थान के चूरू में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया. PM मोदी ने कहा, "जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है, अभी बहुत कुछ करना है।
PM नरेंद्र मोदी ने चूरू में रैली को संबोधित करते हुए कहा, "जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा...बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है...10 साल पहले देश खस्ता हालत में था। कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी...करोड़ों गरीबों के सिर पर छत नहीं थी।"
PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "हमारी समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर....सब कुछ पुरुष के नाम पर। मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा।"
PM मोदी ने कहा, "...जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है. आप आजकल बड़-बड़ी होटल में खाना खाने जाते है न पहले एपेटाइजर लेकर आते है उसके बाद सोचते है कि अब तो पेट भर गया अब खाना क्या खाएंगे. तो जो मोदी ने किया है वो तो एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है। बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।"
#WATCH राजस्थान: PM नरेंद्र मोदी ने चूरू में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, "...जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है...जो मोदी ने किया है वो तो एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है। बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।" pic.twitter.com/mxS5KgblSF
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 5, 2024
मोदी ने आज कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा घोषणा पत्र नहीं, सकंल्प लेती है।
(For more news apart from PM Narendra Modi in Churu, Rajasthan News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)