जवानों की एक टीम किसी ऑपरेशन से लौट रही थी. हमले की सूचना मिलते ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी बीजापुर के लिए रवाना हो गए।
Bijapur IED Blast by Naxalites nine Soldiers Martyred in Chhattisgarh News In Hindi: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों ने बड़ा हमला किया है. सुरक्षा बलों की गाड़ी को IED से निशाना बनाया गया है. कुटरू रोड पर नक्सलियों ने IED लगाया था, जिसकी चपेट में सुरक्षा बलों की गाड़ी आ गई. आईईडी ब्लास्ट से 9 जवान शहीद हो गए हैं. 6 से ज्यादा जवान गंभीर रूप से घायल हैं. जवानों की एक टीम किसी ऑपरेशन से लौट रही थी. हमले की सूचना मिलते ही बस्तर आईजी सुंदरराज पी बीजापुर के लिए रवाना हो गए।
नक्सलियों ने यह हमला बीजापुर जिले के कुटरू-बेदरे रोड पर उस वक्त किया जब दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर की ज्वाइंट ऑपरेशन पार्टी ऑपरेशन के बाद वापस लौट रही थी. दोपहर 2:15 बजे कुटरू थाना क्षेत्र के अंबेली गांव के पास नक्सलियों ने सुरक्षा बल के वाहन को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया.
आईजी बस्तर का बयान
आईजी बस्तर के मुताबिक, बीजापुर में नक्सलियों ने सुरक्षा बलों की गाड़ियों को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया. इस हमले में दंतेवाड़ा के आठ डीआरजी जवान और एक ड्राइवर समेत नौ जवान शहीद हो गए. सुरक्षाबल दंतेवाड़ा, नारायणपुर और बीजापुर में संयुक्त ऑपरेशन से लौट रहे थे.
सरकार न डरेगी, न झुकेगी- रमन सिंह
बीजापुर आईईडी ब्लास्ट पर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह ने कहा कि जब भी नक्सलियों के खिलाफ कोई बड़ा ऑपरेशन चलाया जाता है तो वे ऐसी कायराना हरकत करते हैं. नक्सलवाद के खिलाफ छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उठाए गए कदम और तेज किए जाएंगे. सरकार न डरने वाली है, न डरने वाली है. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी
छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव ने आईईडी ब्लास्ट को नक्सलियों की कायराना हरकत बताया है. अरुण साव ने कहा कि बीजापुर से नक्सलियों की कायराना हरकत की सूचना मिली है. युवाओं की शहादत को भुलाया नहीं जाएगा। बहुत जल्द छत्तीसगढ़ नक्सल मुक्त होगा.
(For more news apart from Bijapur IED Blast by Naxalites nine Soldiers Martyred in Chhattisgarh News In Hindi, stay tuned to Spokesman Hindi)