विस्फोट इतना भयानक था कि इसने आसपास के 60 से ज्यादा घरों को अपने चपेट में ले लिया.
MP Harda Firecracker Factory Blast News: मध्य प्रदेश का हरदा जिला उस समय दहल उठा जब यहां एक पटाखा फैक्ट्री में जबरदस्त विस्फोट हुआ . विस्फोट इतना भयानक था कि इसने आसपास के 60 से ज्यादा घरों को अपने चपेट में ले लिया. वहीं अबर है कि इस हादसे में 6 लोगों को की जान जा चुकी है और 60 से ज्यादा लोग घायल है.
बताया जा रहा है कि धमाके की वजह से सड़क पर चल रहे वाहन और उस पर सवार सवारी भी इसके चपेट में आए . वाहन सवारी धमाके से दूर उछलकर जा गिरे. बता दें कि फैक्ट्री मगरधा रोड पर बैरागढ़ गांव में है। बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में 500 से 700 लोग काम करते थे। मौके पर कई बचाव टीम पहुंची हुई है और लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है. बताया जा रहा है कि फैक्ट्री में कई लोग फंसे हुए हैं.
घटना में फैक्ट्री पूरी तरह तबाह हो चुकी है. जानकारी है कि समय पटाखा फैक्ट्री में करीब 500 लोग मौजूद थे।घायलों और मृतकों को एंबुलेंस से अस्पताल भेजा जा रहा है.
पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से लगी आग
— Pintu Fauzdar (@TheJatKshatriya) February 6, 2024
कई मजदूर घायल??
आराध्य देवाधिदेव महादेव रक्षा करें सभी की ?#MadhyaPradesh #Blast #Harda pic.twitter.com/1CVD5GVi9j
घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं। आग पर काबू पाने के लिए इंदौर और भोपाल से भी दमकल गाड़ियां भेजी गईं।
राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने संबंधित अधिकारियों से बात कर घटना के बारे में जानकारी मांगी है। मुख्यमंत्री ने घटना के संबंध में एक बैठक भी बुलाई है।
(For more news apart from MP Harda Firecracker Factory Blast NewsIn Hindi, Why Groww App is not working? stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)