
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं
Uttarakhand PM Modi News In Hindi: प्रधानमंत्री मोदी गुरुवार को उत्तराखंड पहुंचे और एयरपोर्ट पर उनका स्वागत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। तय कार्यक्रम के अनुसार, प्रधानमंत्री ने मुखवा में गंगा के शीतकालीन निवास पर पूजा-अर्चना और दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने हरसिल में ट्रेक और बाइक रैली को हरी झंडी दिखाई। प्रधानमंत्री मोदी ने हरसिल में जनसभा को संबोधित किया और माणा (चमोली) हिमस्खलन की घटना पर संवेदना व्यक्त की।
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi says, "The tourism sector needs to be diversified and we need to make it 'Barahmasi', 365 days. This is very important for Uttarakhand. I want no season to be off-season in Uttarakhand. Even during the… pic.twitter.com/B9vJdtQPal
— ANI (@ANI) March 6, 2025
रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को जारी रहना चाहिए। प्रधानमंत्री ने कहा, "पर्यटन क्षेत्र में विविधता लाने की जरूरत है और हमें इसे 'बारहमासी' यानी 365 दिन बनाना होगा। यह उत्तराखंड के लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं चाहता हूं कि उत्तराखंड में कोई भी मौसम ऑफ-सीजन न हो। ऑफ-सीजन के दौरान भी उत्तराखंड में पर्यटन जारी रहना चाहिए।"
#WATCH | Uttarakhand: While addressing a public rally in Uttarkashi, PM Modi speaks on Mana (Chamoli) avalanche incident, " I express my condolence over the unfortunate incident that happened in Mana a few days back and the people who lost their lives...during this difficult… pic.twitter.com/bVuyIht3lb
— ANI (@ANI) March 6, 2025
चमोली हिमस्खलन पर बोले पीएम मोदी
पीएम मोदी ने कहा, "कुछ दिन पहले माणा में हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना और उसमें जान गंवाने वाले लोगों के प्रति मैं अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं...इस कठिन परिस्थिति में देश ने जो एकजुटता दिखाई, उससे पीड़ित परिवारों को बहुत ताकत मिली।"
(For More News Apart From PM Modi address in Uttarakhand said, no off season in the state News In Hindi, Stay Tuned To Spokesman Hindi)