बता दें कि गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है।
Congress announces candidates for Goa and MP News In Hindi: कांग्रेस ने उत्तर और दक्षिण गोवा के संसदीय क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी की है। साथ ही मध्य प्रदेश के मुरैना, खंडवा और ग्वालियर और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए भी उम्मीदवारों की घोषणा की गई है। कांग्रेस ने शनिवार को दरअसल छह प्रत्याशियों की नई सूची जारी की है.
बता दें कि गोवा से मौजूदा कांग्रेस सांसद फ्रांसिस्को सरदिन्हा को लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की सूची से हटा दिया गया है।
सूची के अनुसार, नॉर्थ गोवा से रामाकांत खलप और साउथ गोवा से कैप्टन विरआटो फर्नांडीस (Capt Viriato Fernandes) को उम्मीदवार बनाया है.
वहीं मध्य प्रदेश के मुरैना से सत्यपाल सिंह सिकरवार (नीतू) को, खंडवा प्रवीण पाठक को, ग्वालियर से नरेद्र पटेल को और दादर एवं नगर हवेली (एसटी) के लिए अजीत रामजीभाई माहिया को उम्मीदवार बनाया है.
कांग्रेस अध्यक्ष श्री @kharge की अध्यक्षता में आयोजित 'केंद्रीय चुनाव समिति' की बैठक में लोकसभा चुनाव, 2024 के लिए कांग्रेस उम्मीदवारों के नाम की लिस्ट। pic.twitter.com/KqrOXcjadU
— Congress (@INCIndia) April 6, 2024
(For more news apart from Congress announces candidates for Goa and MP News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)