छत्तीसगढ़ : छोटा मालवाहक वाहन नदी में गिरा, चार की मौत

खबरे |

खबरे |

छत्तीसगढ़ : छोटा मालवाहक वाहन नदी में गिरा, चार की मौत
Published : Sep 6, 2023, 12:36 pm IST
Updated : Sep 6, 2023, 12:36 pm IST
SHARE ARTICLE
Chhattisgarh: Small cargo vehicle falls into river, four killed
Chhattisgarh: Small cargo vehicle falls into river, four killed

वाहन के बरामद होने के बाद उसे मशीनों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। ’’

दुर्ग:  छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक मालवाहक वाहन के नदी में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई है। मौके पर पहुंची   पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के पुलगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक पुल से जा रहा छोटा मालवाहक वाहन शिवनाथ नदी में गिर गया जिससे उसमें सवार ललित साहू (38), एक महिला (30) और लगभग 16 और 10 वर्ष की दो बालिकाओं की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि बीती रात लगभग एक बजे पुलिस को शिवनाथ नदी के पुराने पुल से एक वाहन नदी में गिरने की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस दल और राज्य आपदा मोचन बल को घटनास्थल भेजा गया था। रात होने की वजह से बचाव अभियान शुरू नहीं किया जा सका। आज तड़के पुलिस दल और एसडीआरएफ के दल ने खोज अभियान शुरू किया और लगभग सुबह 10 बजे वाहन बरामद किया गया।

 पुलिस ने वाहन से बोरसी गांव के निवासी साहू, एक महिला और दो बालिकाओं के शव बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि चारों एक छोटे मालवाहक वाहन में सवार होकर राजनांदगांव से दुर्ग जा रहे थे लेकिन रास्ते में वाहन नदी में गिर गया। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

एसडीआरएफ के अधिकारी नागेंद्र सिंह ने बताया ‘‘बचाव अभियान लगभग चार घंटे चला। दल में 25 लोग सवार थे। वाहन के बरामद होने के बाद उसे मशीनों की मदद से नदी से बाहर निकाला गया। ’’

Location: India, Chhatisgarh, Durg

SHARE ARTICLE

ROZANASPOKESMAN

Advertisement

 

एक परिवार की वजह से पूरी कौम का नुकसान हो रहा है, इनके विरुध हो सख्त कार्रवाई , बादल गुट पर बरसे R.P Singh

20 Feb 2025 5:43 PM

"हमारे लड़के की डंकी लगाते समय पानी में पलट गई थी नाव, बाल-बाल बची थी जान

18 Feb 2025 6:05 PM

पति ही निकला पत्नी का कातिल, पुलिस का चौंकाने वाला खुलासा! कैसे रची साजिश? क्यों की हत्या?

18 Feb 2025 6:04 PM

55 लाख रुपए लगाकर बेटे को भेजा था अमेरिका...आज 9 महीने बाद खाली हाथ लौट रहा...

17 Feb 2025 7:01 PM

रणवीर अल्लाहबादिया के बाद अब Jasmine Sandlas के गाने में अपशब्दों को लेकर पुलिस...

17 Feb 2025 6:59 PM

"ट्रम्प ने अवैध आप्रवासियों को निर्वासित करने के एजेंडे पर चुनाव जीता"

15 Feb 2025 6:05 PM