पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया।
PM Modi in Bastar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को छत्तीसगढ़ के बस्तर में बीजेपी की विजय संकल्प रैली को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही तमाम योजनाओं का जिक्र किया. इस दौरान उन्होंने बलिराम कश्यप को भी याद किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "छत्तीसगढ़ वासियों ने, बस्तर के मेरे भाई-बहनों ने मोदी की गारंटी पर मुहर लगाई है. आज उसी विश्वास से पूरा देश कह रहा है-फिर एक बार मोदी सरकार..."
पीएम मोदी ने कहा, "हमारी सरकार ने गरीब के लिए एक-एक करके योजनाएं बनाईं, गरीब को उसका हक दिया। सरकार के इन प्रयासों का ही नतीजा है कि देश में 25 करोड़ से ज्यादा लोग गरीबी से बाहर निकले हैं।"
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, "मोदी ने 11 हजार से ज्यादा जन औषधि केन्द्र खोले है. उनमें 80 प्रतिशत छुट के साथ दवा दी जाती है. इससे गरीबों के 30 हजार रूपये बचे हैं. इसलिए देश की गरीब जनता आज कह रही है "खर्च कम कराए, बचत बढ़ाए बार-बार, फिर एक बार मोदी सरकार..."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस पर भी निशाना साधा, उन्होंने कहा, "आजादी के बाद से कांग्रेस समझती थी कि उसे देश को लूटने का लाइसेंस मिला हुआ है। 2014 में सरकार में आने के बाद मोदी ने कांग्रेस की लूट का लाइसेंस ही कैंसिल कर दिया है।"
(For more news apart from 'More than 25 crore people in the country have come out of poverty', PM Modi said in Bastar Chhattisgarh, stay tuned to Rozana Spokesman)