हादसे में करीब 20 लोग घायल भी बताए जा रहे है।
Rajasthan Bus Truck Accident News In Hindi: राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा पेश आया। जिसमें एक परिवार के तीन लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार तड़के शाहपुरा क्षेत्र में राजस्थान रोडवेज की बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई, जिससे एक दम्पति और उनके बेटे की मौत हो गई।
वहीं इस हादसे में करीब 20 लोग घायल भी बताए जा रहे है। वहीं इस बादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले को लेकर जांच कार्रवाई तेज कर दी है।
साथ ही मामले को लेकर सामने आई जानकारी के अनुसार पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना जयपुर-दिल्ली राजमार्ग पर उस समय हुई जब बस ट्रक को ओवरटेक करने की कोशिश कर रही थी। इस दौरान ट्रक चालक के ओवरटेक करने की कोशिश के कारण ये हादसा पेश आया।
वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने जांच कार्रवाई के साथ ही मामले में सभी पहलुओं पर जांच शुरू कर दी है। ऐसे में देखना होगा की इस मामले में पुलिस जांच के बाद और क्या कुछ कार्रवाई करती हैं।
(For more news apart Rajasthan bus-truck collision, 3 peoples died news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)