पुलिस ने कहा कि आरोपी सड़क पर मोटरसाइकिल को गोल-गोल घुमा रहे थे और अन्य स्टंट कर रहे थे तथा खुद के अलावा अन्य यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे थे।
जम्मू : जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सड़क पर खतरनाक स्टंट कर रहे 21 मोटर साइकिल चालकों को गिरफ्तार किया गया और उनके वाहन जब्त कर लिये गये। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने कहा कि आरोपी सड़क पर मोटरसाइकिल को गोल-गोल घुमा रहे थे और अन्य स्टंट कर रहे थे तथा खुद के अलावा अन्य यात्रियों की जान जोखिम में डाल रहे थे। उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है।